तीक्षणा-मदुशंका के चंगुल में फंसी नीदरलैंड्स, 128 रन से जीत दर्ज कर श्रीलंका ने जिम्बाब्वे में गाड़ा झंडा, बनीं ICC क्वॉलिफायर वर्ल्ड चैंपियन

Published - 10 Jul 2023, 05:55 AM

sl vs ned sri lanka beat netherlands by 128 runs in final icc odi world cup 2023 qualifiers final

SL vs NED: वनडे विश्व कप 2023 के लिए जिंबाब्वे में खेले गए क्वालिफायर मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. 2 स्थानों के लिए 10 टीमों के बीच खेले गए इस टूर्नामेंट में श्रीलंका जहां विजेता बनकर उभरी है वहीं नीदरलैंड की टीम उपविजेता रही. फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने नीदरलैंड की टीम बिखर गई और विजेता बनने का मौका चूक गई.

हालांकि इस हार से नीदरलैंड को कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है और दूसरी टीम के रुप में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर गई है. हां...ये जीत श्रीलंका के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 1996 में चैंपियन बनी इस टीम के प्रशंसक यही चाहेंगे कि क्वालिफायर की चैंपियन श्रीलंका भारत में विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन करे. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं...

233 पर सिमटी थी श्रीलंका

SL vs NED

नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और अपनी योजना के अनुसार श्रीलंका को 233 के स्कोर पर समेट दिया. श्रीलंका के लिए एकमात्र सफल बल्लेबाज सहान आरचिगे रहे जिन्होंने 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कुशाल मेंडिस ने 43 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए वान बिक, रेयान क्लिन, विक्रमजीत सिंह और साकिब जुल्फिकार ने 2-2 विकेट लिए. आर्यन दत्त को एक विकेट मिला.

महीश तीक्षणा की गुगली पर नाची नीदरलैंड

SL vs NED

234 रन का लक्ष्य नीदरलैंड के लिए आसान लग रहा था और ऐसा लगने लगा कि वे क्वालिफायर की चैंपियन बनकर उभर सकते हैं. लेकिन श्रीलंका के स्पिनरों को सामने उनकी बल्लेबाजी बिखर गई. महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा की घूमती गेंदों का जवाब नीदरलैंड के बल्लेबाजों के पास नहीं था और पूरी टीम 23.3 ओवरों में 105 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका ने 128 रन से मैच जीता. महीश तीक्षणा ने 6.3 ओवर में 31 रन देकर 4 तो वानिंदु हसरंगा ने 7 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए. दिलशान मधुशंका ने 3 विकेट चटकाए. दिलशान मधुशंका प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

सीन विलियम्स प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे

Sean Williams

क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन के बावजूद स्कॉटलैंड से मिली एक हार ने जिंबाब्वे के विश्व कप खेलने के सपने को तोड़ दिया था. जिंबाब्वे के क्वालिफायर के सफऱ में अनुभवी खिलाड़ी सिन विलियम्स ने बड़ी भूमिका निभाई थी. सीन विलियम्स ने 7 मैचों में 3 शतक की मदद से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 600 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने सुनाया तुगकली फरमान, 30 से 35 की उम्र वाले इन 8 खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म!

Tagged:

World Cup 2023 SL vs NED Dilshan Madushanka Maheesh Theekshana
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.