41 चौके- 7 छक्के, 50 ओवर में बने 500 से ज्यादा रन, हसरंगा ने आयरलैंड के परखच्चे उड़ाकर श्रीलंका को दिलाई ऐसिहासिक जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sri lanka beat ireland by 133 runs in world cup Qualifiers 2023

SL vs IRE: विश्व कप 2023 में क्वलीफाई करने के लिए 10 टीमें ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रहे क्वालीफायर मुकाबले में भाग ले रही हैं. 25 जून को श्रीलंका और आयरलैंड (SL vs IRE) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रनों से पराजित कर दिया. इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया जिसके दम पर श्रीलंका ने मुकाबले को अपने नाम कर 2 अंक हासिल कर लिए. इस मैच में श्रीलंका की ओर से दिमुथ करुणारत्ने और फिरकी गेंदबाज़ वानिंदु हसरंगा ने कमाल का प्रदर्शन किया.

SL vs IRE: दिमुथ करुणारत्ने ने खेली शतकीय पारी

SL vs IRE

मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड की टीम ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका ने 20 रन जबकि दिमुथ करुणारत्ने ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 103 गेंद में 103 रन बनाए. इसके अलावा सदीप समरविक्रमा ने 86 गेंद में 82 रन की पारी खेली. 6वें स्थान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे धनंजय डी सिल्वा ने भी 35 गेंद में 42 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

SL vs IRE: 192 रन पर सिमट गई आयरलैंड

SL vs IRE

326 रनों के रन का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम के बल्लेबाज़ों ने निराशजनक प्रदर्शन किया. सलामी बल्लेबाज़ एंडी मैकब्राइन और पॉल स्टर्लिंग सस्से में आउट हुए. एंडी मैकब्राइन ने 21 गेंद में 17 जबकि पॉल स्टर्लिंग ने 11 गेंद में 6 रन बनाए. इसके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज़ों ने भी निराश किया और एक के बाद एक बल्लेबाज़ पवेलियन की राह लौटते गए. आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन कर्टिस कैम्फर और हेरी टेक्टर ने बनाए . कर्टिस कैम्फर ने 31 गेंद में 39 रनों की पारी खेली. जबकि हेरी टेक्टर ने 35 गेंद में 33 रनों का योगदान दिया. बल्लेबाज़ों के निराशजनक प्रदर्शन की वजह से आयरलैंड 31 ओवर में ही 192 रन पर सिमट गई.

SL vs IRE: वानिंदु हसरंगा ने झटके पांच विकेट

SL vs IRE

श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज़ वानिंदु हसरंगा ने इस मैच में कमाल की गेंदबाज़ी की. उनकी गेंदबाज़ी के आगे आयरलैंड के पांच बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए. अपने स्पेल में उन्होंने 10 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें वानिंदु हसरंगा ने 7.90 के इकॉनमी रेट के साथ 79 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं आयरलैंड के गेंदबाज़ मार्क अडायर ने भी शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने 9.5 ओवर के स्पेल में 46 रन देकर 4 विकेट को अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

dimuth karunaratne Wanindu Hasaranga