147 चौके-28 छक्के, 5 दिन तक हुई 1-1 रन की जंग, 6 बल्लेबाजों ने ठोके शतक, श्रीलंका ने पारी और 10 रन से आयरलैंड को दी मात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SL vs IRE: 5 दिन तक हुई 1-1 रन की जंग, 6 बल्लेबाजों ने ठोके शतक, श्रीलंका ने पारी और 10 रन से आयरलैंड को दी मात

SL vs IRE: हाल ही में एंडी बैलबर्नी की अगुवाई वाली टीम आयरलैंड ने श्रीलंका का दौरान किया। जहां उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। 16 अप्रैल को शुरू हुई इस श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मुकाबला गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर एंडी ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

जिसके बाद टीम ने पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैमफ़र के शतक के बूते पहली पारी में ऑलआउट होकर 492 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में, मेजबान टीम ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 704 रन पर पारी घोषित कर दी। लेकिन दूसरी पारी में महेमन टीम 202 रन बनाकर ही सिमट गई और दिमुथ करुणारत्ने की टीम ने एक पारी और  10 रन से शानदार जीत दर्ज की।

SL vs IRE: टेस्ट क्रिकेट में आयरलैंड ने रचा इतिहास

SL vs IRE: Curtis Campher

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी आयरलैंड की टीम ने पहली पारी में 492 रन बनाए। इस दौरान पॉल स्टर्लिंग ने 103 और कर्टिस कैमफर ने 111 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से मेहमान टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने और टेस्ट क्रिकेट में इतिहास में कामयाब हुई। क्योंकि ये आयरलैंड द्वारा टेस्ट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

इससे पहले टीम ने 2016 में भारत के खिलाफ़ 477 रन की पारी खेली थी। वहीं, श्रीलंका के सामने पॉल और कैमफ़र के अलावा कप्तान एंडी बैलबर्नी और लोर्कान टकर ने क्रमशः 95 रन और 80 रन अपने खाते में दर्ज करें। इन चारों के सिवाय और किसी भी बल्लेबाज़ का बल्ला नहीं चला।

SL vs IRE: श्रीलंका के बल्लेबाजों ने किया कमाल

SL vs IRE

जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने आयरलैंड के गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए कमाल का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने बोलर्स को रिमांड में लेते हुए खूब रन बटोरे। इस बीच निसन मदुष्का और कुसल मेंडिस दोहरे शतक जड़कर चमके, जबकि एंजलो मैथ्यूज की शतकीय पारी ने भी महफ़िल लूटी। मदुष्का 205 और कुसल 245 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी ओर एंजलो 100 रनों पर नाबाद रहें। इन तीनों के इस प्रदर्शन के बूते मेजबान टीम ने पहली पारी में 704 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और चौथी दिन अपनी पारी घोषित की। बता दें कि श्रीलंका की ओर से डबल सेंचुरी बनाने वाले निसन 13वें और मेंडिस 14वें बल्लेबाज़ बनें।

SL vs IRE: श्रीलंका ने सीरीज पर किया कब्जा

harry tector

श्रीलंका द्वारा बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद आयरलैंड अपनी दूसरी पारी में 202 रन बनाने में ही सफल हुई। इस दौरान हैरी टेकटर ने 85 रनों की पारी खेली। लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाज़ का सहयोग नहीं मिल सका। जिसकी वजह से टीम को मुकाबले में एक पारी और 10 रन से कड़ी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। श्रीलंका की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट प्रभात जयसूर्या ने निकाले। उनके खाते में सात विकेट दर्ज हुए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी सौंपा गया। हालांकि, आयरलैंड की दूसरी पारी में रमेश मेंडिस पांच खिलाड़ियों को आउट किया। इस सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 से कब्जा किया। पहले मुकाबले में मेहमान टीम की एक पारी और 280 रनों से हार हुई थी।

kusal mendis SL vs IRE Prabath Jayasuriya