New Update
SL vs IND : जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां वह मेजबान टीम के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत 26 जुलाई से टी20 सीरीज से होगी।
इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान जल्द ही होने वाला है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि लंका दौरे पर भारत की टीम के लिए एक युवा खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी विराट कोहली का बेहद करीबी है। कौन है यह खिलाड़ी?
SL vs IND सीरीज के लिए टीम इंडिया में हो सकता है इस खिलाड़ी का चयन
- मालूम हो कि श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या पर कप्तानी की जिम्मेदारी होगी।
- उनके साथ ही तमाम युवा खिलाड़ियों को यह मौका मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित-विराट और रवींद्र जडेजा टी20 से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए पूरी संभावना है कि युवा खिलाड़ियों में का चयन किया जाएगा ।
- यही वजह है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे यानी विराट कोहली के भतीजे अर्जुन तेंदुलकर का चयन हो सकता है।
अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है मौका
- आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर एक बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
- इसके अलावा वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था, जहां उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने को मिले थे।
- उन्होंने तीन मैचों में 3 विकेट लिए थे। इस बार भी उनका चयन आईपीएल में हुआ था।
- लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, ऐसे प्रदर्शन के बावजूद अर्जुन का चयन श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (SL vs IND) में हो सकता है।
भारत को लंबे समय से अर्जुन जैसे ऑलराउंडर की तलाश
- अर्जुन तेंदुलकर का चयन टीम इंडिया में इसलिए हो सकता है क्योंकि उनका क्रिकेट स्किल काफी अच्छा है।
- भारत को लंबे समय से अर्जुन की स्किल का खिलाड़ी नहीं मिला है। वह बाएं हाथ से गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
- मालूम हो कि भारत को लंबे समय से ऐसा बॉलिंग ऑलराउंडर नहीं मिला है। भारत के पास इरफ़ान पठान के रूप में ऐसा खिलाड़ी था ।
- उनके बाद ऐसे खिलाड़ी की तलाश रही है। हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से टीम इंडिया में एक मजबूत बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो किसी भी परिस्तिथि में टीम को जिताने का दम रखते हैं। लेकिन भारतीय टीम का सिर्फ़ हार्दिक पर निर्भर रहना सही नहीं है।
यह भी पढ़ें: 1 नहीं, बल्कि 6 बार टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाकर PCB ने करवाया है हमला, सचिन पर तो मारे थे पत्थर, फाड़ दी थी जर्सी