New Update
SL vs IND: जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां वह श्रीलंकाई टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम 26 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर जाएगी। दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी।
लेकिन टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है। तो ऐसे में टी20 सीरीज की टीम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि टी20 सीरीज के लिए किस तरह की टीम चुनी जा सकती है।
SL vs IND श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया से कई खिलाड़ी बाहर रहेंगे
- श्रीलंका के खिलाफ (SL vs IND )टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या का कप्तान और सूर्यकुमार यादव का उपकप्तान चुना जाना तय है।
- ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी कर रहे गिल को यहां बतौर खिलाड़ी चुना जा सकता है।
- इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो लंका के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया की टीम में बदलाव हो सकता है।
- इस सीरीज से करीब 8 खिलाड़ियों को बाहर रखा जा सकता है।
ये 8 खिलाड़ी होंगे बाहर
- इनमें तुषार देशपांडे, खलील अहमद, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन, हर्षित राणा, जितेश शर्मा का नाम शामिल है।
- इसके अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा में से किसी एक को ओपनर के तौर पर बाहर रखा जा सकता है।
- प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो ऋतुराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।
- उन्होंने ओपनर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक हर जगह अच्छी बल्लेबाजी की है। ऐसे में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ (SL vs IND ) टी20 सीरीज से बाहर नहीं किया जा सकता।
- अभिषेक शर्मा ने भी शतक लगाया है। उन्हें भी बाहर करना अनुचित होगा।
ओपनर के तौर पर किसे मौका मिलेगा, यह देखना दिलचस्प होगा
- जायसवाल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें बाहर करना मुश्किल है। इसके अलावा गिल का प्रदर्शन निश्चित तौर पर उतना अच्छा नहीं है।
- हालांकि, उन्हें बाहर करना मुश्किल है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता किसे बाहर करते हैं।
- श्रीलंका दौरे (SL vs IND ) पर टी20 सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
- इनमें सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, अरक्षदीप सिंह और हार्दिक पांड्या शामिल हैं।
SL vs IND श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अरक्षदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, कुलदीप यादव