27 जुलाई को सूर्या-गौतम का इम्तेहान, क्या नए भारत के आगे टिकेगा श्रीलंका? जानिए पहले T20 से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SL vs IND: 27 जुलाई को सूर्या-गौतम का इम्तेहान, क्या नए भारत के आगे टिकेगा श्रीलंका? जानिए पहले T20 से जुड़ी सभी जानकारी

टीम इंडिया का मिशन श्रीलंका (SL vs IND) शुरू होने वाला है। दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 27 जुलाई को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे से टकराएगी। नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम की यह पहली सीरीज है।

ऐसे में दोनों टीमों का लक्ष्य पहला मैच जीतकर सीरीज में अच्छी शुरुआत करना होगा। दूसरी ओर, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद श्रीलंका टीम भी धमाकेदार वापसी करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत होना तय है। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं SL vs IND टी20 सीरीज से जुड़ी जानकारी के बारे में....

SL vs IND: कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होगी भी निगाहें

  • टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा भारतीय फैंस के लिए बेहद ही खास है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद भारत की मुख्य टीम पहली बार टी20 सीरीज खेलने वाली है।
  • इस सीरीज के लिए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है। वहीं, गौतम गंभीर की भी बतौर हेड कोच यह पहली श्रृंखला है। टीम के उप-कप्तान की भूमिका शुभमन गिल निभाएंगे।
  • विदेशी जमीन पर सूर्यकुमार यादव पहली दफा इस रोल में नजर आने वाले हैं। ऐसे में भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट की निगाहें उन पर टिकी होगी। IND vs SL टी20 सीरीज स्काई के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है।

उप-कप्तान की भी होगी परीक्षा

  • मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव पहले भी भारत की टी20 टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। पिछले साल भारत में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी20 सीरीज में वह टीम के कप्तान थे।
  • उस दौरान उनका प्रदर्शन बतौर कप्तान अच्छा रहा था। इसलिए भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा शुभमन गिल के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें होंगी।
  • पिछले कुछ दिनों में शुभमन गिल के टी20 प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। इस फॉर्मेट में उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। लिहाजा, टीम इंडिया के समर्थकों को अपने उप-कप्तान से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

श्रीलंका को लगे तगड़े झटके

  • IND vs SL  टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए बैक टू बैक दो बुरी खबरें सामने आई है। टीम के दो स्टार गेंदबाज फिट न होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं।
  • दरअसल, दुष्मंथा चमिरा बीमार होने की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। दूसरी ओर, नुवान तुषारा प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपनी उंगली फ्रैक्चर कर ली थी। इसलिए उन्हें श्रृंखला से बाहर कर दिया गया।
  • असिथ फर्नांडो को दुष्मंथा चमिरा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह दी गई है। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रीलंका की कमान चरित असलांका संभालेंगे। वानिंदु हसरंगा ने सीरीज शुरू होने से पहले ही कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था।

SL vs IND पहले टी20 मुकाबले को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत

पाथुम निसंका बनाम अर्शदीप सिंह

  • SL vs IND पहले टी20 मुकाबले में पाथुम निसंका और अर्शदीप सिंह के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। पाथुम निसंका श्रीलंकाई टीम के प्रमुख बल्लेबाज होंगे।
  • वह दमदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। दूसरी ओर, अर्शदीप सिंह पाथुम निसंका को जल्द आउट कर भारत की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे।

सूर्यकुमार यादव बनाम मथीशा पथिराना

  • कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में श्रीलंका के लिए काल साबित हो सकते हैं। उनकी आक्रमक बल्लेबाज विपक्षी टीम को खूब तंग कर सकती है।
  • हालांकि, श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराना स्काई को पवेलीयन वापसी भेज टीम इंडिया को मुश्किल में डालने की फिराक में होंगे। ऐसे में दोनों के बीच की भिड़ंत SL vs IND मैच को रोमांचक बना देगी।

SL vs IND: पिच-वेदर रिपोर्ट

  • श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच की मेजबानी श्रीलंका का पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है। बात की जाए इस मैदान की पिच की तो ये काफी संतुलित है।
  • इसलिए यहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का ही दबदबा देखने को मिल सकता है। वहीं, बात की जाए मौसम के हाल की तो शनिवार को बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना है।
  • इसके अलावा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।

SL vs IND: पहले टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

  • टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
  • श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI: अविष्का फर्नांडो, चैरिथ असलांका, पथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, मथीशा पथिराना, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, बिनुरा फर्नांडो

यह भी पढ़ें: जडेजा की परमानेंट छुट्टी, सीनियर पांड्या का डेब्यू, तो भारत को मिला नया कप्तान, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले राहुल द्रविड़ के बेटे पर मेहरबान हुई ये फ्रेंचाइजी, मोटा पैसा देकर जोड़ा अपनी टीम के साथ

Gautam Gambhir indian cricket team hardik pandya Suryakumar Yadav IND vs SL