SL vs HK 8th Match Prediction in Hindi: श्रीलंका की बड़ी जीत की तैयारी, जानें पिच रिपोर्ट, स्टार प्लेयर्स और विजेता की भविष्यवाणी

Published - 15 Sep 2025, 01:52 PM | Updated - 15 Sep 2025, 03:24 PM

SL vs HK 8th Match Prediction
SL vs HK 8th Match Asia Cup 2025

SL vs HK 8th Match Prediction: श्रीलंका बनाम हांगकांग के बीच एशिया कप टूर्नामेंट का आठवां मैच खेला जाएगा। यह दोनों टीम ग्रुप बी का हिस्सा है। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है और वह इस समय दूसरे स्थान पर है।

हांगकांग को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। हॉन्ग कोंग इस ग्रुप में अंतिम स्थान पर है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

SL vs HK: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:

श्रीलंका और हॉन्ग कोंग T20 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होगी। श्रीलंका-ए और हॉन्ग कोंग के बीच पिछले साल एक T20 मैच खेला गया था जिसमें श्रीलंका-ए 19 रन से विजेता रही थी।

यह भी पढ़े: Sri Lanka vs Hong Kong 8th Match Preview in Hindi: मजबूत श्रीलंका को हॉन्गकॉन्ग की चुनौती। जानें पिच, मौसम और संभावित XI

SL vs HK हालिया फॉर्म:

श्रीलंका टीम ने एशिया कप टूर्नामेंट से पहले जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 श्रृंखला जीती है और एशिया कप के अपने पहले मैच में भी 6 विकेट से जीत दर्ज की है हांगकांग टीम अपने पिछले 5 में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई है।

श्रीलंका W W L W L
हॉन्ग कोंग L L L W W

SL vs HK 8th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

श्रीलंका बनाम हांगकांग मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मैदान यूएई के बाकी मैदाने की तुलना में बल्लेबाजी के ज्यादा अनुकूल माना जाता है। पिछले 71 मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 59% मुकाबले जीते हैं।

इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए मैचों में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद देखने को मिली है। इस मैच में भी स्पिनर्स अच्छे विकेट चटका सकते हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs 1st Inn 2nd Inn
6 Overs 35 Runs 40 Runs
10 Overs 56 Runs 64 Runs
15 Overs 87 Runs 91 Runs
20 Overs 127 Runs 108 Runs

श्रीलंका टीम अगर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो 150-160 रन के बीच टोटल देखने को मिल सकता है। हांगकांग ने भी बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है। इस मैच में देखना दिलचस्प रहेगा कि हांगकांग के बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनर्स को कैसे खेलते हैं।

SL vs HK मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
पथुम निसांका 50(34) 40-50 रन
कुसल मेंडिस 3(6) 30-40 रन

पथुम निसांका: श्रीलंका के तरफ से T20 फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी इन्होंने अर्धशतक लगाया है इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

कुसल मेंडिस: श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज हैं। यह पावर प्ले में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। इस मैच में यह भी 30 से 40 रन बना सकते हैं।

SL vs HK मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
वानिंदु हसरंगा 2-15 2-3 विकेट
अतीक इकबाल 2-14 1-2 विकेट

वानिंदु हसरंगा: बांग्लादेश के खिलाफ इन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर स्पिनर्स को काफी मदद भी मिल रही है इस मैच में यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

अतीक इकबाल: बांग्लादेश के खिलाफ हांगकांग के तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने 14 रन देकर 2 विकेट लिए हैं इस मैच में भी यह विकेट निकाल सकते हैं।

SL vs HK 8th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

श्रीलंका बनाम हॉन्ग कोंग मैच में श्रीलंका टीम आगे नजर आ रही है। मजबूत टॉप ऑर्डर और अनुभवी स्पिन अटैक के चलते श्रीलंका इस मैच में बड़ी जीत हासिल कर सकती है। हांगकांग एक युवा टीम है और पहली बार बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ हॉन्ग कोंग टीम ने 143 रन का टोटल खड़ा किया जो टीम के सुनहरे भविष्य को दर्शाता है। श्रीलंका इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करके अंकतालिका में पहले स्थान पर जाने का पूरा प्रयास करेगी।

SL vs HK मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा

हॉन्ग कोंग: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल

SL vs HK एशिया कप के लिए स्क्वाड:

श्रीलंका: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना

हॉन्ग कोंग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान

Tagged:

cricket news Asia Cup 2025 SL vs HK SL vs HK 8th Match Prediction

श्रीलंका बनाम हांगकांग आठवां मैच 15 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की संभावना नहीं है पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहेगी, स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी।