"इंडिया वाले तो इन अंग्रेजों का भूत उतार देंगे", श्रीलंका के सामने हुई इंग्लैंड की हवा टाइट, तो भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे

Published - 05 Nov 2022, 12:04 PM

"इंडिया वाले तो इन अंग्रेजों का भूत उतार देंगे", श्रीलंका के सामने हुई इंग्लैंड की हवा टाइट, तो भारत...

SL vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में श्रीलंका और इंग्लैंड (SL vs ENG) के बीच 5 नवंबर शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. वहीं इस जीत के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर गया.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लिश टीम के सामने 142 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको इंग्लैंड ने इतनी विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. इंग्लैंड की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. क्योंकि अगर भारत ने ज़िम्बाब्वे को अपने आखिरी सुपर 12 मैच में हरा दिया तो टीम इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ होगा.

SL vs ENG: इंग्लैंड की जीत पर भारतीय फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

SL vs ENG: England beat sri lanka by 4 wickets

आपको बता दें कि भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच 6 नवंबर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर 12 स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें अगर टीम इंडिया ने ज़िम्बाब्वे को मात दी तो वह 8 अंक के साथ ग्रुप 2 में पहले पायदान पर खत्म करेंगे और सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगे.

अगर ऐसा होता है तो फिर भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ होगा. जिसके चलते अब सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भारतीय फैंस श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की इस जीत से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Frostvk_11/status/1588855916740620288?s=20&t=DGMYfEQa0kBjc38pLc_2Iw

https://twitter.com/dhanushsingh580/status/1588856822093729792?s=20&t=DGMYfEQa0kBjc38pLc_2Iw

https://twitter.com/Sports_Himanshu/status/1588856191811477504?s=20&t=DGMYfEQa0kBjc38pLc_2Iw

Tagged:

SL vs ENG 2022 SL vs ENG twitter reaction ICC T20 WC 2022 ICC T20 World Cup 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.