टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 39वें मुकाबला श्रीलंका और इंग्लैंड (SL vs ENG) के बीच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इस मैच श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए.... विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ इग्लिश टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. वहीं इस मैच के खत्म हो जाने के बाद कप्तान श्रीलंकाई कप्तान के लूजिंग कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने निराशा जताई है.
Dasun Shanaka ने कहा हम और बेहतर कर सकते थे
इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पिच पर खड़े रहते हुए इग्लैंड फैंस की उम्मीदों का जिंदा रखा. जी हां एक समय था कि श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जीत का पूरा मोमेंटम अपनी तरफ शिफ्ट कर लिया था. लेकिन बेन स्टोक्स ने सूझबूझ दिखाते हुए 44 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. जिसकी वजह से इंग्लैंड ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. जबकि श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) इस हार से काफी हताश दिखाई दिए. उन्होंने मैच खत्म हो जाने के बाद कहा,
''यह एक अद्भुत लड़ाई थी, लेकिन हम और बेहतर कर सकते थे. मुझे लगता है कि विकेट ने इस खेल में एक भूमिका निभाई, यहां तक कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी दूसरे हाफ में संघर्ष किया. पहला हाफ वह था जहां हमें गति निर्धारित करनी थी. यह पावरप्ले था जहां हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, उन्होंने अच्छा खेला - खासकर एलेक्स हेल्स. मुझे लगता है कि हमने पैच में अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन हमें कुछ चोटें आईं, जिससे हमें टूर्नामेंट का नुकसान हुआ.''
दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने खिलाड़ियों की तारिफ में आगे कहा,
''हम और बेहतर कर सकते थे. जब हम घर जाएंगे, तो हमें उन क्षेत्रों में सुधार करना होगा जहां हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हसरंगा और तीक्षाना ने पूरे दौर में अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन अन्य गेंदबाजों ने संघर्ष किया है, आज उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हमें सुधार करना होगा. इस टूर्नामेंट में कैच पकड़ना एक समस्या रही है, हमें वापस जाकर सुधार करने की जरूरत है. मुझे श्रीलंकाई प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहिए जो हम जहां भी जाते हैं हमारा समर्थन करते हैं.''
इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
इंग्लैंड की टीम के लिए मुकाबला काफी अहम था इसीलिए उन्होंने इस मैच को जीतने के लिए पूरी जान लगा दी. हालांकि एक समय था कि श्रीलंका की टीम ने 14 ओवरों में इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों कर चलता कर दिया था 33 गेंदों में 31 रन चाहिए थे. इंग्लैंड के लिए राहत की बात यह थी कि बेन स्टोक्स क्रीज पर बने रहे. एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने पॉवर प्ले धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवरों में पहले विकेट लिए 71 रन जोड़े.
एलेक्स हेल्स ने 47 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि बटलक ने 28 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई.वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद इग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बता दें कि पहला सेमीफाइल मुकाबला 9 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा.