SL vs BAN: आज यानि 1 सितंबर को एशिया कप 2022 में ग्रुप-ए की 2 टीमें श्रीलंका और बांग्लादेश मैदान में उतरने वाली है। इन दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से मुंह की खानी पड़ी है। जिसके बाद टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब दोनों के लिए करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है। आज के मैच की विजेता टीम सीधा सुपर-4 में अपनी जगह बनाएगी तो वहीं हारने वाली टीम का सफर एशिया कप 2022 में खत्म हो जाएगा।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए आए। जहां टॉस का सिक्का उछलकर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाकाके पक्ष में गिरा, जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। SL vs BAN मैच की पहली गेंद भारतीय समय के अनुसार ठीक 7:30 बजे फेंकी जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी SL
SL won the toss and have elected to field first.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 1, 2022
Score predictions, anyone?#SLvBAN #ACC #GetReadyForEpic #AsiaCup2022
एशिया कप 2022 में अबतक श्रीलंका और बांगलादेश ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। ग्रुप-ए में अफगानिस्तान अबतक इन दोनों टीमों से बेहतर नजर आई है। नतीजतन मोहम्मद नबी की टीम सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। गौरतलब है कि बांग्लादेश ने इस मैच के लिए प्लेइंग एलेवन में 3 बड़े बदलाव किये हैं, जबकि श्रीलंका ने भी 1 बदलाव किया है।
SL vs BAN हेड टू हेड (T20I)
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अबतक खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो जब भी एशिया महाद्वीप की ये 2 टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होती है तो क्रिकेट का रोमांचक खेल होने की उम्मीद होती है। अबतक श्रीलंका और बांगलादेश के बीच 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 8 बार बाजी मारी है। तो वहीं बांगलादेश शेष 4 मैचों में जीत नसीब हुई है। लिहाजा साफ तौर पर लंकाई टीम का पलड़ा भारी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज करो या मरो की स्थिति में कौन सी टीम बेहतर तरीके से दबाव से लड़ पाती है।
SL vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो
बांगलादेश: शब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, शाकिब अल हसन (सी), मुशफिकुर रहीम (डब्ल्यू), अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोट हुसैन