SL vs BAN: टॉस जीतकर दसुन शनाका ने किया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय, बांगलादेश ने प्लेइंग-XI में किये 3 बड़े बदलाव

Published - 01 Sep 2022, 01:45 PM

SL vs BAN Toss Update

SL vs BAN: आज यानि 1 सितंबर को एशिया कप 2022 में ग्रुप-ए की 2 टीमें श्रीलंका और बांग्लादेश मैदान में उतरने वाली है। इन दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से मुंह की खानी पड़ी है। जिसके बाद टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब दोनों के लिए करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है। आज के मैच की विजेता टीम सीधा सुपर-4 में अपनी जगह बनाएगी तो वहीं हारने वाली टीम का सफर एशिया कप 2022 में खत्म हो जाएगा।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए आए। जहां टॉस का सिक्का उछलकर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाकाके पक्ष में गिरा, जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। SL vs BAN मैच की पहली गेंद भारतीय समय के अनुसार ठीक 7:30 बजे फेंकी जाएगी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी SL

एशिया कप 2022 में अबतक श्रीलंका और बांगलादेश ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। ग्रुप-ए में अफगानिस्तान अबतक इन दोनों टीमों से बेहतर नजर आई है। नतीजतन मोहम्मद नबी की टीम सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। गौरतलब है कि बांग्लादेश ने इस मैच के लिए प्लेइंग एलेवन में 3 बड़े बदलाव किये हैं, जबकि श्रीलंका ने भी 1 बदलाव किया है।

SL vs BAN हेड टू हेड (T20I)

Sri Lanka vs Bangladesh head to head, stats, previous meetings, records

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अबतक खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो जब भी एशिया महाद्वीप की ये 2 टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होती है तो क्रिकेट का रोमांचक खेल होने की उम्मीद होती है। अबतक श्रीलंका और बांगलादेश के बीच 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 8 बार बाजी मारी है। तो वहीं बांगलादेश शेष 4 मैचों में जीत नसीब हुई है। लिहाजा साफ तौर पर लंकाई टीम का पलड़ा भारी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज करो या मरो की स्थिति में कौन सी टीम बेहतर तरीके से दबाव से लड़ पाती है।

SL vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Asia Cup 2022 predictions: SL Vs Ban head to head in T20I - Bangladesh has a poor track record against Sri Lanka

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो

बांगलादेश: शब्बीर रहमान, मोसादेक हुसैन, शाकिब अल हसन (सी), मुशफिकुर रहीम (डब्ल्यू), अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोट हुसैन

Tagged:

SL vs BAN 2022 Asia Cup 2022 bangladesh cricket team SL vs BAN srilanka cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.