सदीरा की आंधी के बाद शानका लाए तूफान, श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से रौंदकर एशिया कप से किया बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
SL vs BAN: सदीरा की आंधी के बाद शानका लाए तूफान, श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से रौंदकर एशिया कप से किया बाहर

SL vs BAN: एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में 9 सितंबर की रात को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) की भिड़ंत हुई। जिसमें श्रीलंका ने 21 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में कदम जमाने की अपनी दावेदारी पेश कर दी है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

कुसल मेंडिस और सदीरा समाविक्रमा की फिफ्टी के बूते लंका ने 257 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में युवा तौहीद हृदय ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए।

मेंडिस सदीरा ने श्रीलंका को 257 तक पहुंचाया

Kusal Mendis celebrates his half-century, Sri Lanka vs Bangladesh, Asia Cup, Super Fours, Colombo, September 9, 2023

सदीरा समाविक्रमा और कुसल मेंडिस अबतक एशिया कप 2023 में शानदार लय में नजर आए हैं। श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (SL vs BAN) मैच में भी ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम की पारी के सूत्रधार रहे, हालांकि पाथुम निसंका ने भी 40 रन का योगदान देकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी थी। कुसल मेंडिस ने एक विकेट गंवाने के बाद उनका साथ देना शुरू किया। 34 पर पहला विकेट गिरने के बाद दोनों बल्लेबाज 108 तक स्कोर ले गए।

इसके बाद महज 9 रन के भीतर टीम ने मेंडिस और निसंका को गंवा दिया। इसके बाद सदीरा समाविक्रमा ने मोर्चा संभाला, दूसरे छोर से चरित असालंका(10), धनंजय डिसिल्वा(6), दासुन शानका(24) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लेकिन सदीरा समाविक्रमा ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन की पारी खेली, जिसके कारण श्रीलंका 257 रनों पर पहुंचने में कामयाब हुई।

दासुन शानका ने जन्मदिन पर दिखाया कमाल

Dasun Shanaka provided the breakthrough for Sri Lanka, Sri Lanka vs Bangladesh, Asia Cup, Super Fours, Colombo, September 9, 2023

श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शानका ने अपने जन्मदिन पर एक बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल का मुजायरा पेश किया। 12वें ओवर में उन्होंने मेहदी हसन और मोहम्मद नाइम की 55 रन की साझेदारी को तोड़ा, वहीं 15वें ओवर में उन्होंने एक बात फिर एक्शन में आकर दूसरा विकेट हासिल किया।

यहां से बांग्लादेशी टीम की बल्लेबाजी चरमरा गई, क्योंकि अगले 23 रन के भीतर टीम ने अपने कप्तान शाकिब अल हसन और लिटन दास को गंवा दिया। महज 83 रन के स्कोर पर बांग्लादेश ने 4 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में मुशफ़ीकुर रहीम और तौहीद हृदय ने पारी को संभाला और 72 रन की साझेदारी की, लेकिन एक बार फिर दासुन ने 38वें ओवर में रहीम को चलता कर दिया।

यह भी पढ़ेंVIDEO: 12 चौके-3 छक्के, डेविड वॉर्नर ने वनडे को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, फिर जश्न से सजदे में झुकाई दुनिया

SL vs BAN: तौहीद हृदय की पारी गई बेकार

Towhid Hridoy looks to pull one Sri Lanka vs Bangladesh, Asia Cup, Super Fours, Colombo, September 9, 2023

मुशफ़ीकुर रहीम का विकेट गिरने के बाद सारा जिम्मा तौहीद हृदय के कंधों पर आ गया। उनके और शमीम होसेन के बीच 26 रन की साझेदारी हुई 42वें ओवर में महीश तीक्ष्ण ने इस साझेदारी को होसेन का विकेट लेकर तोड़ा। अंत में तौहीद हृदय अकेले क्रीज पर एक बल्लेबाज के रूप में रह गए। उन्होंने 97 गेंदों के भीतर 72 रन बनाए। लेकिन उनका यह प्रयास जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। इस हार के साथ ही बांग्लादेश फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंभारत के खिलाफ बाबर आजम ने किया पाकिस्तान की प्लेइंग-XI का ऐलान, सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

asia cup 2023 SL vs BAN SL vs BAN 2023