SL vs BAN: एशिया कप 2022 में आज यानि 1 सितंबर की रात को श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी था, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतने के बाद विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिसको कुबूल करते हुए बांगलादेश ने 183 रन बनाए, लिहाजा श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में एशिया कप 2022 की मेजबान टीम ने रोमांचक अंदाज में 2 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।
मेहदी हसन ने बांग्लादेश को दी ताबड़तोड़ शुरुआत
बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम की ओर से आज के मैच में संयुक्त रूप से शानदार प्रदर्शन देखा गया है। सबसे पहले शुरुआती दौर में सलामी बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज ने बिना कोई देरी किये बड़े-बड़े शॉट लगाकर तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अपने जोड़ीदार शब्बीर अहमद का साथ नहीं मिला। क्योंकि अहमद पारी के तीसरे ही ओवर में चलते बने। इसके बाद नंबर-3 पर कप्तान शाकिब अल हसन बल्लेबाजी करने के लिए आए उन्होंने मेहदी हसन के साथ मिलकर 39 रनों की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को बेहतर स्थिति में पहुंचाने का काम किया। लेकिन बड़े शॉट लगाने के चक्कर में मेहदी ने अपना विकेट गंवा दिया।
अफीफ और मोसादेक ने 183 तक पहुंचाया बांगलादेश का स्कोर
देखते ही 5 रनों के भीतर अनुभवी मुशफिकुर रहीम भी क्रीज पर आए और चलते बने। दूसरे छोर पर शाकिब टिके हुए थे लेकिन इससे पहले वे अपनी नजरें जमाने के बाद आक्रमक रुख अपनाते महीश तीक्ष्णा ने उन्हें चलता कर दिया। 87 के संयुक्त स्कोर पर बांगलादेश ने अपने 4 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इस मुश्किल परिस्थिति में युवा अफीफ होसेन ने क्रीज पर आते ही श्रीलंका के गेंदबाजों को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया। उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए, अंत में मोसादेक होसेन ने सिर्फ 9 गेंदों में 22 रन जड़ डाले। जिसके बूते बांगलादेश अपने निर्धारित 20 ओवर में 183 रन बनाने में कामयाब हो पाई।
SL vs BAN: कुसल मेंडिस ने जड़ी तूफ़ानी फिफ्टी
184 रनों का लक्ष्य जाहिर तौर पर दुबई के मैदान पर चुनौतीपूर्ण होने वाला था। लेकिन श्रीलंका की सलामी जोड़ी पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए बांगलादेश को हिला कर रख दिया। महज 5 ओवर में लंकाई बल्लेबाजों ने 45 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। पाथुम और कुसल तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन बांग्लादेश की ओर से पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे इबादत होसेन ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में आकर मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने 6वें ओवर की तीसरी गेंद पर निसांका को चलता किया, फिर अपने अगले ही ओवर में चारिथ असलंका और इसके बाद दनुष्का गुनातीलका को भी पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर कर दिया।
श्रीलंका ने आखिर ओवर में जाकर जीता SL vs BAN मैच
इस दौरान कुसल मेंडिस इस दौरान कुसल मेंडिस एक छोर पर डटकर बांगलादेश की घातक गेंदबाजी का सामना कर रहे थे, आखिरकार उन्हें अपने कप्तान दसुन शनाका का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 54 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को रनचेज में बनाए रखा था। लेकिन 15वें ओवर में मेंडिस के आउट होने के बाद श्रीलंका के जीत के आसार कम हो गए, देखते ही 18वें ओवर में कप्तान भी पवेलियन लौट गए। आलम ये रहा कि आखिरी ओवर में जीत के लिए श्रीलंका को 8 रनों की दरकार रही, जहां असीथा ने 2 चौके मारकर अपनी टीम को विजयी बनाया। इस जीत के साथ श्रीलंका एशिया कप 2022 के सुपर-4 में पहुंच चुकी है।