एशिया कप 2022 का 5वां मुकाबला गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने बाग्लादेश को 2 विकेट से हराकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है. हालांकि मैच के दौरान अनोखा नजरा देखने को मिला, क्योंकि इस मैच की हर गेंद पर सस्पेंस बना हुआ था. जिसके चलते दोनों टीम फूंक-फूक कदम रख रही थी. वहीं इस मैच के दौरान श्रीलंका कोच सिल्वर वुड ड्रेसिंग रूम से कार्ड के जरिए मैदान तक अपने खिलाड़ियो को मैसेज पहुंचा रहे थे. उनकी ये हरकत फैंस को पसंद नहीं आई और फैंस ने कोच की क्लास लगा दी.
SL vs BAN मैच में सुर्खियों में श्रीलंकाई कोच
किसी मैच को जिताने या हरवाने में एक कोच की अहम भूमिका होती है, क्योंकि कप्तान के छोटे-छोटे फैसले ही पूरे मैच को जीत की तरफ ले जाते हैं. इसीलिए कप्तान की भूमिका अहम मानी जाती है, गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेले गये मुकाबले में कप्तानी बल्कि कोच कप्तान को गाइड करते हुए दिखाए दिए.
श्रीलंकाई कोच ने अनोखे अंदाज में अपनी बात को कप्तानी तक पहुंचाया. ऐसा लग रहा था कि मैच कप्तान नहीं कोच तला रहें हैं. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि सिल्वरवुड ड्रेसिंग रूम से लगातार कार्ड के जरिए श्रीलंका खिलाड़ियों को सिग्नल भेज रहे थे. उनकी ये हकरत फैंस को नागवार गुजरी और उन्होंने कोच पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ड्रेसिंग रूम से संकेत भेजे जाते हैं, तो मैदान में कप्तान की क्या भूमिका होती है? क्रिकेट फुटबॉल नहीं है.
सिल्वरवुड पहले भी आजमा चुके हैं ये ट्रिक
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (sri Lanka Cricket ) ने इसी साल क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) को राष्ट्रीय पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया था. सिल्वरवुड इससे पहले भी ड्रेसिंग रूम से सिंग्ल भेजते हुए पाए गए थे. उन्होंने साल 2020 में इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान किया था
वही एक बार फिर एशिया कप 2022 के 5वें मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम से कार्ड के जरिए वह कप्तान को सिग्नल भेजते हुए पाए गए. हालांकि, गुरुवार को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले 2D और D5 लिखी तस्वीरों का इस्तेमाल किया था. मगर अभी तक इनका मतलब अभी तक साफ नहीं हो पाया है. उन्होंने किस प्लानिंग के तहत 2D और D5 कोड़ का इस्तेमाल किया.