SL vs AUS: SHANE WARNE को TRIBUTE श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच, ये खास लोग होंगे मैच में मौजूद

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SL vs AUS First Test Match Tribute To The Shane Warne

SL vs AUS तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर लिया है। इसके बाद दोनों टीमें आपस में पाँच मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके बाद दोनों टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक दूसरे का सामना करेगी। इसी बीच रविवार को डेलीमिरर डॉट एलके की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को ट्रिब्यूट दिया जाएगा।

SL vs AUS टेस्ट सीरीज का पहला मैच होगा SHANE WARNE को TRIBUTE

SL vs AUS 1st Test dedicated to legendary Shane Warne

आगामी SL बनाम AUS पहला टेस्ट दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न को समर्पित होगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान शेन वार्न को श्रद्धांजलि देने पर सहमत हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्तमान बहु-प्रारूप श्रृंखला के लिए श्रीलंका के दौरे पर है। सीरीज में टी-20, ओडीआई और टेस्ट मैच खेले जाएंगे। महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न का इस साल मार्च में थाईलैंड में छुट्टी के दौरान कार्डियक अटैक से निधन हो गया था।

वॉर्न की मौत की खबर ने पूरे क्रिकेट क्लब को झकझोर कर रख दिया। हाल ही में लॉर्ड्स में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों ने एक मिनट के मौन के साथ वार्न का सम्मान किया। इसके अलावा आईपीएल 2022 में भि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया था।

SL vs AUS के पहले टेस्ट में शेन वॉर्न के रिश्तेदार होंगे मौजूद

publive-image

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सीईओ ने पुष्टि की है कि शेन वार्न के परिवार के सदस्य गाले में SL vs AUS पहले टेस्ट में भाग लेंगे जो वार्न को समर्पित होगा। टेस्ट मैच 29 जून से 3 जुलाई तक गाले के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 2022 में श्रीलंका के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में 3 T20I, 5 ODI और 2 अभ्यास मैच शामिल हैं।

T20I श्रृंखला का समापन ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों ने 2-1 से श्रृंखला जीतने के साथ किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 10 विकेटों से और दूसरे टी20 में 3 विकेट से हराया। हालांकि, उन्होंने तीसरा टी20 मैच 4 विकेट से गंवा दिया। ओडीआई सीरीज का आगाज 14 जून से होगा।

Shane Warne SL vs AUS