SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने श्रीलंका दौरे की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। दोनों देशों के बीच 7 जून से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ है, जिसके पहले मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से बड़ी मात दी है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 129 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे कंगारू टीम ने बिना कोई भी विकेट गंवाए 14 ओवर में ही हासिल कर लिया।
हेजलवुड और स्टार्क ने उड़ाई श्रीलंकाई बल्लेबाजों की हवाइयां
SL vs AUS मैच में टॉस गँवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम को उनके सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका और गुनातिलका ने संभली हुई शुरुआत दिलाई थी। 4.2 ओवर में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 39 रन के संयुक्त स्कोर पर गुनातिलका को 26 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद चरिथ असालंका (38) और पथुम निसंका (36) ने मिलकर दूसरे विकेट की 61 रनों की साझेदारी की।
100 रन पर दूसरा विकेट गिरने के श्रीलंका मैच में पिछड़ती चली गई। क्योंकि इसके बाद तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अपनी लय में आकर किसी भी लंकाई बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और मिचेल स्टार्क ने उनका साथ देते हुए 3 विकेट झटके। जिसके चलते श्रीलंका सिर्फ़ 128 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई।
SL vs AUS पहले टी20 में आई फिंच-वॉर्नर की आंधी
वहीं SL vs AUS मैच में इसके बाद 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने श्रीलंकाई गेंदबाजो को रिमांड पर लेना शूर कर दिया । दोनों ही बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया और बिना आउट हुए सिर्फ़ 14 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस साझेदारी में वार्नर ने 44 गेंदों में 70 रन बनाए और उनके जोड़ीदार कप्तान फिंच 40 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे। हेजलवुड को अपने शानदार स्पेल के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 8 जून को खेला जाएगा।