SL vs AUS पहले T20 में कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI, जानिए किसे मिलेगा पहला मौका
Published - 06 Jun 2022, 01:06 PM

SL vs AUS: कल यानी मंगलवार से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के श्रीलंका (SL vs AUS) दौरे की शुरुआत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच 7 जून से 12 जुलाई के बीच 3 टी20, 5 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाने है। इस दौरे का आगाज टी20 सीरीज से होने वाला है। सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इससे पहले दोनों टीमों की भिड़ंत श्रीलंका टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई थी, जहां मेहमान टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। देखना दिलचस्प होगा कि अब अपने घर में खेलते हुए श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के सामने किस प्रकार की चुनौती पेश करती है। आइए जानते हैं SL vs AUS पहले टी20 मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग एलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।
श्रीलंका इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है मैदान में
सबसे पहले बात की जाए मेजबान टीम श्रीलंका की तो दासुन शनाका की कप्तानी में इस टीम के ज़्यादातार खिलाड़ी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका की ओर से ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS) के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाथुम निसांक और दनुष्का गुणथिलका सलामी बल्लेबाज के तौर पर पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद मिडल ऑर्डर में कुसल मेंडिस, चरित असलंका और भानुका राजपक्षे क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
वहीं कप्तान दासुन शनाका और वनिन्दु हसरंगा ऑल राउंडर के रूप में संतुलन प्रदान कर सकते हैं। साथ ही श्रीलंका के गेंदबाजी के विकल्प की बात करें तो तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा, चमिका करुणारत्ने और कसुन रजिथा शामिल किए जा सकते हैं। लक्ष्मण संदाकन को भी स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के रूप में मौका दिया जा सकता है।
श्रीलंका - पाथुम निसांक, दनुष्का गुणथिलका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कपटान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन, कसुन रजिथा।
SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI में हो सकती है दिग्गजों की वापसी
वहीं दूसरी ओर एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। अब श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए कंगारुयों की टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी हो चुकी है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी पूरी ताकत के साथ श्रीलंका से भिड़ने वाली है, हालांकि इस बीच पैट कमिंस चोटिल होने का चलते टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। उनकी कमी टीम को खल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मिडल ऑर्डर में मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ को हिस्सा बनाया जा सकता है। फिनिशर के रूप में मार्कस स्टॉइनिस और मैथ्यू वेड टीम में शामिल किए जा सकते हैं। एश्टन एगर एकलौते स्पिन गेंदबाज हो सकते हैं, साथ ही तेज गेंदबाजों के विकल्प के लिए मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और जोश हेज़लवुड को टीम में जगह दी सकती है।
ऑस्ट्रेलिया - एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेज़लवुड।
Tagged:
SL vs AUS 2022 SL vs AUS 1st T20 SL vs AUS T20 Series 2022 SL vs AUS T20 Series SL vs AUS