SL vs AUS के मैच से पहले जान लीजिए किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी? हेड टू हेड आंकड़े दे रहे हैं इस टीम का साथ
Published - 06 Jun 2022, 04:14 PM

Table of Contents
SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 मई यानि मंगलवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की वापसी हुई है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए एक नजर आकड़ों पर नजर डालते हैं कि पहले टी-20 मुकाबले में कौन सी टीम किसी पर भारी पड़ सकती है.
SL vs AUS: हैड टू हैड
ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी लंबे समय के बाद श्रीलंका के दौरे पर गई है. साल 2016 के बाद यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका की सरजमीं पर खेलने पहुंची है. वहीं दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 फॉर्मेट में 22 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 13 बार जीत दर्ज की. जबकि श्रीलंका 9 मैच ही अपने नाम कर सकी है.
ऑस्ट्रेलिया से बदला ले सकती है श्रीलंका
इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच सम्मान की लड़ाई देखने को मिल सकती है. SL vs AUS के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में रोमांचक मुकाबले देखने के लिए मिल सकते हैं. ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं कि श्रीलंका ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. जहां उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में श्रीलंका के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का अच्छा मौका है. वह अपने घर में मेहमान टीम को धूल चटा सकती है. जो लंका के लिए उतना आसान नहीं होगा.
ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं डेविड वॉर्नर
SL vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की वापसी हुई है. वॉर्नर काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. क्योंकि हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाए थे. वहीं डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 15 वें सीजन में भी जमकर रन बनाए थे.
डेविड वॉर्नर इस सीरीज में लंका के लिए सिर दर्द साबित हो सकते हैं. क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया की ओर खेलते हुए डेविड वॉर्नर, श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वॉर्नर ने 13 मैचों में 56.88 की औसत के साथ 512 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. जिसके बाद मैक्सवेल का नाम है. इस सीरीज में उनके पास भी बेहतरीन खेल दिखाकर टीम को मैच जिताने का मौका है.
हैड टू हैड के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा है भारी
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी नजर आ रही है. हैड टू हैड के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका पर हावी होती हुई नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 22 मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 13 मैच जीतकर अपना दबदबा कायम करने में सफल रहीं. बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया अच्छे फॉर्म में है उन्होंने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को हराया था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी.
Tagged:
Shri lanka SL vs AUS T20 Series 2022 SL vs AUS austrailia cricket teamऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर