SL vs AUS: कल यानी 7 जून से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत होने वाली है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 5 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। तय कार्यक्रम के अनुसार, पहले टी20 सीरीज का शेड्यूल निर्धारित किया जाएगा, जिसका पहला मैच कोलंबो के आर. प्रेसदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इससे पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया फरवरी के महीने में एक दूसरे के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ी थी, जिसमें मेहमान टीम श्रीलंका को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब 4 महीने के लंबे अंतराल के खिलाड़ियों के फॉर्म में तबदीली आई, जिससे अब SL vs AUS सीरीज के नतीजों को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है। आइए जानते हैं पहले टी20 मैच के दौरान पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।
SL vs AUS मैच के दौरान पिच का हाल
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS) के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 की अगर हम बात करें तो यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक जितने मुकाबले हुए हैं, वो कम स्कोर वाले ही देखने को मिले हैं। आंकड़े बताते हैं कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमें अक्सर मैच को हारती हैं। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही विल्कप हो सकता है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 165 है, जबकि पहली पारी में औसत स्कोर 180 है।
SL vs AUS पहले टी20 में बारिश डाल सकती है खलल
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS) के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में मौसम की बात करें तो कोलंबो में मंगलवार को तापमान 29 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। ह्यूमिडिटी 82% तक हो सकती है जबकि हवा 19 किमी/घंटे की रफ़्तार से चलेगी। वहीं, 7 जून को मैच के दौरान बारिश की संभावना भी जताई जा रही है, AccuWeather वेबसाइट के अनुसार पहले टी20 में 70% बारिश के आसार है। ऐसे में यह कहना गलता नहीं होगा कि बारिश खेल में खलल पड़ सकता है।
SL vs AUS पहले टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
श्रीलंका - पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन, कसुन रजिथा
ऑस्ट्रेलिया - एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेज़लवुड।