70 मिनट में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 9 विकेटों से रौंदा, जीत में चमके चमीरा-निसांका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
SL vs AFG Sri Lanka beat afghanistan by 9 wickets in 3rd ODi

SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच खेली गई तीन वनडे मैच की सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने बाज़ी मारी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान 116 रनो पर ही सिमट गई. अफगानिस्तान की ओर से  कोई भी बल्लेबाज़ इस मैच में, तीहाई के आंकड़ें को नहीं छू सका जिसके कारण अफगानिस्तान 22.2 ओवर में ही 116 रन पर सिमट गई. जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने धमकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद श्रीलंका ने सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया.

फ्लॉप रहे अफगानी बल्लेबाज़

AFG vs SLगौरतलब है कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बल्लेबाज़ों ने निराश किया. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज पर टीक नहीं पाया और एक के बाद एक बल्लेबाज़ पवेलियन की राह लौटता गया. सलामी बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 10 गेंद में 8 रन की पारी खेली. उनका साथ देने के लिए आए इब्राहिम ज़ारदान ने 21 गेंद में 22 रन बनाए.

इसके अलावा टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी ने बनाए उन्होंने 23 गेंद में 23 रन बनाए. जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने 116 रन बनाए थे लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों की जमकर क्लास लगाई और मुकाबले को बड़े अंतर से अपने नाम किया.

पथुमा निसंका और दिमुथ करूणारत्ने ने मचाया गदर

AFG vs SL श्रीलंका की ओर से बल्लेबाज़ी करने उतरे पथुमा निसंका और दिमुथ करूणारत्ने ने अफागानिस्तान के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. पथुमा निसंका ने 34 गेंद में 51 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 2 छक्का और 10 चौके शामिल हैं. इनके अलावा दिमुथ करूणारत्ने ने 45 गेंद में 56 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जड़े. श्रीलंका ने 16 ओवर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

SL vs AFG: प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए दुशमंथा चमीरा

AFG vs SL श्रीलंका के गेदंबाज़ों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. तेज़ गेंदबाज़ दुशमंथा चमीरा ने अपने 9 ओवर के स्पेल में 63 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चूना गया. इसके अलावा उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के लिए भी चयानित किया गया. उन्होंने इस सीरीज़ में 6 विकेट को अपने नाम किया. इनके अलावा वानिन्दु हसरंगा ने 3 विकेट को अपने नाम किया. उन्होंने 4.2 ओवर के स्पेल में 7 रन खर्च किए थे.

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

AFG vs SL