SL vs AFG: संन्यास की कगार पर खड़े बल्लेबाज ने काटा बवाल, श्रीलंका ने अफगानिस्तान का किया बुरा हाल, 72 रनों से दूसरे T20 में दी मात
SL vs AFG: संन्यास की कगार पर खड़े बल्लेबाज ने काटा बवाल, श्रीलंका ने अफगानिस्तान का किया बुरा हाल, 72 रनों से दूसरे T20 में दी मात

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले (SL vs AFG) में अफगानिस्तान टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। 19 फरवरी को दांबुला में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 72 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ वानिंदु हसरंगा की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने तीन मैच की टी20 सीरीज (SL vs AFG) पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर की है। ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज जीत के हीरो रहें, जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में लाजवाब प्रदर्शन किया।

SL vs AFG: मैथ्यूज-सदीरा की तूफानी पारी  

SL vs AFG

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई श्रीलंका टीम (SL vs AFG) को सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। इसके चलते टीम ने 20 ओवर में 188 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। पथुम निसंका ने 25 रन, कुसल मेंडिस ने 23 रन, धनंजय डी सिल्वा ने 14 रन, कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 22 रन और चारिथ असलंका ने 4 रन बनाए।

सदीरा समराविक्रम 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए। एंजेलो मैथ्यूज 42 रन पर नाबाद रहें। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने दो- दो विकेट झटकाई। फजलहक फारूकी और नवीन उल हक के हाथ एक-एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

SL vs AFG: अफगानिस्तान ने जीता मैच 

संन्यास की कगार पर खड़े बल्लेबाज ने काटा बवाल, श्रीलंका ने अफगानिस्तान का किया बुरा हाल, 72 रनों से दूसरे T20 में दी मात

जवाब में अफगानिस्तान टीम (SL vs AFG) 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते उसको 72 रन से हार झेलनी पड़ी। इब्राहीम जदरान ने 10 रन, रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 13 रन, मोहम्मद नबी ने 27 रन और करीम जनत ने 28 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू पाया।

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, गुलबदीन नईब, नजीबउल्लाह ज़दरान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी के बल्ले से क्रमशः 1 रन, 4 रन,9 रन, 5 रन और 2 रन निकलें। अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई खाता खोलने में नाकाम रहें, जबकि नूर अहमद ने 5 रन की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की ओर से एंजलों मैथ्यूज, बिनुरा फ़र्नांडो, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट चटकाई। महीश थीक्षणा और दसून शानका के हाथ एक-एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां