SL vs AFG: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दूसरे वनडे में 132 रन से हरा दिया है. अफगानिस्तान को जीत के लिए 324 रन लक्ष्य मिला था लेकिन बड़े स्कोर के दबाव में अफगानिस्तान बिखर गई और 42.1 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए कप्तान हसमुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 57 जबकि इब्राहिम जादरान ने 54 रनों की पारी खेली. रहमत शाह ने भी 36 रन बनाए लेकिन ये रन पर्याप्त नहीं थे और अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा.
हसरंगा और धनंजय की फिरकी पर नाचे अफगानी
324 के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तानी बल्लेबाज श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी के सामने बिखर गए. श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा और धनंजय डि सिल्वा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. वानिंदु हसरंगा ने 9 ओवर में 42 रन देकर 3 जबकि धनंजय डि सिल्वा ने 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके.
कुशाल मेंडिस ने की थी बेहतरीन बल्लेबाजी
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 323 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. श्रीलंका के लिए कुशाल मेंडिस ने 75 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का लगाया था. इसके अलावा दिमुथ करुणा रत्ने ने भी 52 रनों की पारी खेली थी.
7 जून को फैसला
3 वनडे मैचों की सीरीज में पहला मैच अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीता था जबकि दूसरे वनडे में श्रीलंका ने 132 रन से जीत दर्ज की है. 7 जून को इस सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का रोमांच ज्यादा होगा और क्रिकेट फैंस की निगाहें इस पर रहेंगी. जिसकी भी जीत होगी सीरीज उसकी होगी. श्रीलंका को अफगानिस्तान के पलटवार से बचना होगा.
ये भी पढे़ं- WTC फाइनल से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, सीनियर खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान