SL vs AFG: अक्सर हम सभी ने अंपायर के गलत फैसलों को देख माथा पीट लिया है। कुछ ऐसा ही श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में हुआ है। आज यानि 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच मुकाबले से एशिया कप का आगाज हो चुका है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर जारी है। अफ़गान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतने के बाद श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जहां उनके गेंदबाजो ने श्रीलंका के बल्लेबाजो की नाक में दम कर दिया। लेकिन इस दौरान अंपायर के एक फैसले से नया विवाद खड़ा हो गया है।
पाथुम निसांका सिर्फ 3 रन के निजी स्कोर पर दिए गए आउट
SL vs AFG मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से पहला ओवर डालने आए फजल हक फारुकी ने पहले ही ओवर में श्रीलंका के 2 बल्लेबाजों को चलता कर दिया था। इस दौरान अनुभवी बल्लेबाज कुसल मेंडिस सिर्फ 2 रन का योगदान देकर आउट हुए और चरथ असलंका बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
जिसके बाद पारी को आगे लेकर जाने की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका के कंधों पर आ गई। लेकिन उन्हें नवीन उल हक ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवा दिया। हालांकि जिस तरह से पाथुम को आउट करार दिया गया, उसने अम्पायरिंग को लेकर एक अलग बहस छेड़ दी है।
SL vs AFG: श्रीलंकाई खेमे को नहीं हुआ यकीन
दरअसल, ये घटना श्रीलंका की पारी के दूसरे ही ओवर की है, अभी टीम पहले ओवर में अपने 2 मुख्य बल्लेबाजों के सदमे से उभरी ही नहीं थी कि नवीन उल हक ने ओवर की आखिरी गेंद पर पाथुम निसांका को चलता कर दिया। छठी गेंद पर पाथुम ने ऑफ स्टंप की गेंद को कवर की दिशा में ड्राइव करने का प्रयास किया। लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में कैद हो गई।
ऑन फील्ड अंपायार अनिल चौधरी ने भी उंगली खड़े करते हुए आउट हुए। एन मौके पर बल्लेबाज ने रिव्यू लिया, जिसमें अल्ट्राएज में कोई हरकत नहीं हुई। लेकिन इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने भी पाथुम को आउट करार दिया। जिसके बाद श्रीलंका का खेमा तिलमिला गया और उन्होंने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताना शुरू कर दिया।