SL vs AFG: अफ़ग़ानी बल्लेबाजों ने कर दी थी श्रीलंका की सुताई, फिर बारिश ने बचाई एशिया चैंपियंस की लाज

author-image
Mohit Kumar
New Update
SL vs AFG - 2nd ODI Match 2022

SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है, पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने मेजबानों को 60 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। वहीं दूसरे मैच में भी श्रीलंका के लिए चुनौती कम नहीं थी। लेकिन बारिश ने उनकी लाज बचा ली, मेहमानों ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी के लिए मुश्किल सतह पर श्रीलंकाई टीम को 229 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में मेजबान टीम बारिश आने से पहले सिर्फ 16 गेंदे ही खेल पाई, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए। फिर लगातार बारिश के खलल के बीच मैच को रद्द कर दिया गया।

गुरबाज-रहमत ने जड़े अर्धशतक

Rahmanullah Gurbaz and Rahmat Shah added 113 runs for the second wicket, Sri Lanka vs Afghanistan, 2nd men's ODI, Pallekele, November 27, 2022

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अफगानिस्तान ने एक संभली हुई शुरुआत की, पहले विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और पिछले मुकाबले के शतकवीर इब्राहिम जादरान(10) ने 22 रन जोड़े। 6वें ओवर में लहीरु कुमारा ने इब्राहिम को चलता किया था।

इसके बाद गुरबाज(60) के साथ रहमत शाह(58) ने मोर्चा संभालते हुए अपनी पारी को संभाला और श्रीलंका पर पलटवार करना शुरू कर दिया। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों के अर्धशतक भी पूरे हुए, लेकिन फिर 135 के बाद सिर्फ 6 रनों के भीतर ही दोनों खिलाड़ी पवेलियन की राह लौट गए।

यह भी पढ़ें - Sanju Samson को लगातार प्रदर्शन करने के बावजूद इन 2 कारणों से नहीं मिल रहा मौका, Wasim Jaffer ने खोली टीम इंडिया की पोल

मोहम्मद नबी ने संभाली अफगानिस्तान की डूबती नांव

Mohammad Nabi pulls a short ball, Sri Lanka vs Afghanistan, 2nd men's ODI, Pallekele, November 27, 2022

गुरबाज और रहमत एक झटके से विकेट गिरने के बाद सीधे तौर पर अफगानिस्तान को तगड़ा झटका लगा। वहीं उनके बाद आए बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान और गुलबदीन नाइब भी बिना कुछ कमाल किए आउट हुए। लगातार विकेटों के पतन को संभालने का जिम्मा अनुभवी मोहम्मद नबी ने उठाया। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 41 रनों की आकर्षक पारी खेली। जिसके चलते अफगानिस्तान 228 रनों के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब हो पाई।

बारिश के चलते मैच हुआ रद्द SL vs AFG मैच

Ibrahim Zadran, Mohammad Nabi and Pathum Nissanka walk off the field as rain interrupts play, Sri Lanka vs Afghanistan, 2nd men's ODI, Pallekele, November 27, 2022

वहीं 229 के लक्ष्य का पीछा करने जब श्रीलंकाई बल्लेबाज उतरे तो उनकी सलामी जोड़ी को तेज गेंदबाज फजलहक फरुकी के साथ ही स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने पूरी तरह से बांध कर रख दिया था। कुसल मेंडिस(2*) और पाथुम निसंका(3*) की जोड़ी संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी, ऐसे में मात्र 2.4 ओवर का खेल होने के बाद बारिश ने खलल डाला।

जिसके बाद लंबे इंतजार करने के पश्चात मुकाबले को रद्द कर दिया गया। बारिश सीधे तौर पर श्रीलंका के हित में कार्य कर गई क्योंकि पिछले मुकाबले में अफ़ग़ानिसगं ने श्रीलंका को 60 रनों से मात दी थी। वहीं दूसरे मैच की शुरुआत में मेजबानों का संघर्ष उन्हें हार की ओर ले जा सकता था।

यह भी पढ़ेंSL vs AFG: अफ़ग़ानी गेंदबाजों के सामने अकेले पड़ गए Wanindu Hasaranga, अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका को 60 रनों से दी पटखनी

AFGHANISTAN NATIONAL CRICKET TEAM SRI LANKA NATIONAL CRICKET TEAM SL vs AFG SL vs AFG 2022