SL vs AFG: पहले फारूकी लाए तूफान, फिर गरजा गुरबाज का बल्ला, अफगानिस्तान ने 61 गेंदों में किया श्रीलंका का काम-तमाम

author-image
Mohit Kumar
New Update
SL vs AFG - Afghanistan Team Asia Cup 2022

SL vs AFG: शनिवार यानि 27 अगस्त से एशिया कप 2022 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है, टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान आमने-सामने थी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफ़ग़ानी कप्तान मोहम्मद नबी ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था और उनका यही फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ।

श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह सिर्फ 105 रनों पर ढ़ेर हो गई। लिहाजा अफगानिस्तान को 106 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछे करते हुए इस टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर ही मात्र 10.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर जीत अपने नाम की।

फजलहक फारूकी ने तोड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर

Image

टॉस गंवाने के बाद SL vs AFG मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई श्रीलंका के सामने अफ़ग़ानी तेज गेंदबाज फजल हक फारुकी काल बनकर टूटे। पहले ही ओवर में उन्होंने अनुभवी कुसल मेंडिस और चरित असालंका को चलता कर दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में नवीन उल हक ने भी बहती गंगा में अपने हाथ धोते हुए सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका को पवेलियन की राह दिखाई।

महज 5 रन के संयुक्त स्कोर पर श्रीलंका के 3 बल्लेबाज वापिस ड्रेसिंग रूम में पहुंच चुके थे। फारूकी और नवीन ने दोनों छोरों से तेज गेंदबाजी की प्रदर्शनी लगा रखी थी। ऐसे में गुनातीलका और भानुका राजपक्षा ने पारी संभालने की पुरजोर कोशिश की।

SL vs AFG: मिडल ओवर में अफ़ग़ानी स्पिनर ने दिखाया जलवा

Image

गुनातीलका और भानुका के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई, जिसने श्रीलंका की पारी को पटरी पर लाना शुरू किया। लेकिन इसके बाद मिडल ओवर में अफगानिस्तान के स्पिन गेदबाज खेल में आए और उन्होंने मुकाबले का रुख पूरी तरह से अपनी टीम की ओर मोड़ दिया।

सबसे मुजीब उर रहमान ने गुनातीलका को चलता कर दिया। इसके बाद लगातार श्रीलंका की विकेटों का पतन शुरू हो गया। राजपक्षे ने 38 रन बनाए लेकिन मोहम्मद नबी के शानदार रन आउट ने उन्हें चलता कर दिया। अंत में चमीका करुणारत्ने ने 31 रनों की पारी खेली जिसके बूते श्रीलंकाई टीम सिर्फ 105 रन बनाने में कामयाब हो पाई।

गुरबाज और जजई ने श्रीलंका के गेंदबाजो की ली रिमांड

Image

वहीं 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई भूखे शेरों की तरह श्रीलंकाई गेंदबाजों पर टूट पड़े। दोनों ही बल्लेबाजों ने आव देखा ना ताव बस गेंद को मैदान के चारों ओर मारना शुरू कर दिया। खासकर गुरबाज ने पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलना शुरू किया और सिर्फ 18 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन जड़ डाले।

इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के भी निकले। साथ ही दूसरे छोर पर जजई ने भी 28 गेंदों में 37 रन बनाए, दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस बीच इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह का विकेट गिरा। लेकिन तब तक मैच पूरी तरह से श्रीलंका के हाथों से फिसल चुका था।

srilanka cricket team afghanistan cricket team Asia Cup 2022 SL vs AFG