श्रीलंका (SL vs AFG) शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 सुपर 4 के मैच में अफगानिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। द्वीप राष्ट्र अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर मैदान पर उतर रहा है, ऐसे में वे आत्मविश्वास से भरपूर होंगे। दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम ने अब तक एशिया कप 2022 का एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है।
टीम श्रीलंका और बांग्लादेश को मात देकर यहां तक पहुंची है। दोनो टीमें अपना टूर्नामेंट के सफर जो जारी रखने के लिए हर पैंतरे आजमाती हुई नजर आएगी। तो आइए इस लेख के जरिए आपको SL vs AFG मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी के बारे में बताते हैं।
SL vs AFG भिड़ंत में श्रीलंका को दिखाना होगा गेंदबाजी में दम
सबसे पहले अगर श्रीलंका की बात की जाए तो टीम ने एशिया कप 2022 में जब पहली बार अफगानिस्तान का सामना किया था तब टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आई थी। टीम ने खराब बल्लेबाजी के साथ अफगानी टीम के खिलाफ 105 रन बनाए थे। हालांकि बीते गुरुवार बांग्लादेश के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी को देखने के बाद यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि टीम ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया और 184 रनों के दिए गए पहाड़नुमा टारगेट को शानदार अंदाज में हासिल कर लिया।
लेकिन अब टीम के लिए अगले मुकाबले में जो सबसे बड़ी मुसीबत बन सकती है, वो है गेंदबाजी। क्योंकि पिछले दो मुकाबलों में यही देखने को मिला है कि श्रीलंकाई टीम गेंदबाजी में फ्लॉप रही है। जहां अफगानिस्तान के खिलाफ टीम महज 2 विकेट लेने में कामयाब रही थी, तो वही बांग्लादेश के खिलाफ टीम के गेंदबाजों ने सात विकेट लेने के साथ-साथ खूब रन भी लुटाए। ऐसे में अब अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए श्रीलंकाई गेंदबाजों को अपना दम दिखानाा होगा।
अफगानिस्तान के लोअर मिडिल ऑर्डर को दिखाना होगा दमखम
दूसरी ओर, अफगानिस्तान के पास गुणवत्ता वाले स्पिनर हैं और वे श्रीलंकाई बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ अपने अवसरों की उम्मीद करेंगे। वहीं, फजलहक फारूकी ने पिछली मुलाकात में श्रीलंका के खिलाफ शानदार नई गेंद फेंकी और टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। ऐसे में अगले मैच में वह श्रीलंका के शीर्ष क्रम के लिए एक बड़ा खतरा होंगे। टीम भले ही गेंदबाजी में अव्वल है लेकिन गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों को भी अपना कमाल का प्रदर्शन दिखाना होगा।
टीम के दोनो में मुकाबलों में मोर्चा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने संभाला है, मगर टीम की कमजोरी इस समय उसका निचला क्रम है। निचले क्रम के बल्लेबाज उस लय में बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं, जिसमें उनको करनी चाहिए। इस वजह से अगर टीम को श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उसके निचले-मध्यक्रम के बल्लेबाजों को दमखम दिखाना होगा।
पिच रिपोर्ट
अफगानिस्तान और श्रीलंका (SL vs AFG) के बीच भिड़ंत शनिवार यानी 3 सितंबर को शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगी। वहीं, अगर मुकाबले से पहले स्टेडियम की पिच की बात करें तो एशिया कप 2022 में अबतक खेले गए 1 मैच में इस पिच ने स्पिन गेंदबाजी के लिए मदद दी है। शुरुआती कुछ ओवर में नई गेंद तेज गेंदबाजों के लिए भी अच्छी खासी हरकत करती है।
लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ा और गेंद पुरानी होती गई तो स्पिनरों की भूमिका अधिक अहम होती चली गई। इस पिच पर टी20 का औसत स्कोर 150 से 160 के बीच में रहता है। वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी, क्योंकि ओस की वजह से दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाएगा।
SL vs AFG भिड़ंत में ऐसा होगा मौसम का मिजाज
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका (SL vs AFG) मुकाबले के दौरान मौसम की बात की जाए तो, शारजाह में हमेशा की तरह गर्मी का कहर जारी है। हालांकि मैच शाम को शुरू हो रहे हैं तो खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलती है। 3 सितंबर को शारजाह में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश इस रोमांचक मुकाबले के रास्ते का रोड़ा नहीं बनेगी।
शनिवार को तापमान न्यूनतम 29 और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस जाने की उम्मीद है। हवा 23 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि उमस 41 प्रतिशत रह सकती है, इस ह्यूमिडिटी का सामना करते हुए खिलाड़ी अपने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।
T20 में SL vs AFG के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
एशिया कप 2022 के सुपर फोर का ये पहला मैच है, जहां अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) के बीच होने वाली भिड़ंत फैंस को रोमांच से भर देने वाली है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेल जा रहा है। वहीं अगर इस भिड़ंत से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो हैरानी की बात यह है कि अफगानिस्तान और श्रीलंका टी20I में केवल दो बार मिले हैं।
इन दोनों का एक बार आमना-सामना आईसीसी टी20 विश्व कप में 16 मार्च, 2016 को हुआ था। जिसमें जीत श्रीलंका की हुई थी। दूसरी बार इन दोनो टीमों के बीच 27 अगस्त को एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में भिड़ंत हुई थी, जहां अफगानिस्तानी टीम ने 8 विकेट से बाजी मारी थी।
कब, कहां और कैसे देख सकते हैं SL vs AFG मैच
एशिया कप 2022 का प्रसारण पूरी दुनिया में किया जा रहा है और कुछ अलग प्रसारक हैं जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मैचों का प्रसारण करेंगे। अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका (AFG vs SL) का लाइव प्रसारण भारत में आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड भाषा में देख सकते हैं।
इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुफ्त उठा सकते हैं। ये मुकाबला शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। जबकि टॉस के लिए सिक्का शाम 7 बजे उछाला जाएगा।
SL vs AFG भिड़ंत के लिए दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
श्रीलंका: दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका
अफगानिस्तान: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (wk), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (c), राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी