SL vs AFG: एशिया कप 2022 का रोमांच चरम पर है, कल यानि शनिवार को सुपर 4 का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अफ़ग़ानिस्तान ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मुकाबले जीतकर सुपर 4 में पहुंची है. वहीं मेज़बान श्रीलंका भी बांग्लादेश को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर यहां तक पहुंची है. तो आइये ऐसे में जानते हैं दोनों टीमों (SL vs AFG) के बीच अब तक हुए मैचों के मुताबिक किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है.
SL vs AFG: हेड टू हेड
श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान (SL vs AFG) ने अब तक एक दूसरे के साथ इतने T20 मुकाबले नहीं खेले हैं. दोनों देशों की टीमों के बीच अब तक सिर्फ 2 ही T20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से एक में श्रीलंका ने तो एक में अफ़ग़ानिस्तान ने बाज़ी मारी है.
इसके अलावा बात करें वनडे की तो दोनों टीमें वनडे में एक दूसरे के आमने-सामने 4 बार आई हैं. जिसमें श्रीलंका ने 3 मैच में जीत हासिल की है तो अफ़ग़ानिस्तान एक मैच अपने नाम करने में सफल रही है. ऐसे में श्रीलंका का दबदबा वनडे में देखते ही बनता है. हालांकि T20 में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे के आमने-सामने एक सामान रहा है.
अफ़ग़ानिस्तान का पलड़ा है भारी
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक एशिया कप 2022 में सांतवे आसमान पर रहा है. जिस आत्मविश्वास के साथ अफ़ग़ानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मुकाबले जीतकर सुपर 4 में एंट्री की है वह तारीफ के काबिल है. इस टूर्नामेंट में अफ़ग़ान टीम ने अब तक साफ़ तौर पर ज़ाहिर कर दिया है कि वह किसी भी टीम से दबने नहीं वाले. ऐसे में भारत के बाद अब अफ़ग़ानिस्तान को ही इस बार एशिया कप का फेवरेट माना जा रहा है.
लेकिन टी20 फॉर्मेट में किसी भी टीम को हल्के में आंकना बड़ी भूल हो सकती है, सिर्फ एक खिलाड़ी या कुछ गेंदों का फेरबदल मैच में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। अफ़ग़ानिस्तान के दल में अनुभवी और मैच विनर खिलाड़ी है तो वहीं श्रीलंका भी बांग्लादेश को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई हुई है. ऐसे में दोनों ही टीमों (SL vs AFG) को जीत के लिए मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देने की आवश्यकता होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका टीम: दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्संका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना.
अफ़ग़ानिस्तान टीम: हज़रातुल्लाह जजाई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, मोहम्मद नाबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक फारूकी