"राहुल-रोहित के पसीने छूट जाएंगे", फजल हक फारूकी की तूफ़ानी गेंदबाजी ने भारतीय फैंस की बढ़ाई चिंता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SL vs AFG - Fazalhaq Farooqi

एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान (SL vs AFG) की टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजों ने श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को पावरप्ले में ही पवेलियन लौटा दिया। इन तीन में से दो विकेट फजल-हक-फारूकी ने अपने नाम किए।

इसके अलावा उन्हे टीम के लिए एक मेडन ओवर भी डाला। उनकी ऐसी गेंदबाजी के बाद श्रीलंका की टीम 105 रन बनाने में ही सफल रही। लिहाजा अफगानिस्तान की टीम को 106 रन का लक्ष्य मिला। वहीं फारूकी की गेंदबाजी के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

SL vs AFG: फारूकी ने अफगानिस्तान के लिए किया शानदार प्रदर्शन

Fazalhaq Farooqi- AFG vs SL

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज फजल-हक फारूकी ने पिछले साल टीम के लिए डेब्यू किया था। कम अनुभव होने के कारण उन्हें टीम के लिए ज्यादा मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिल पाया। हालांकि एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले (SL vs AFG) में श्रीलंका के खिलाफ़ अपना रौद्र रूप दिखाकर उन्होंने टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले (SL vs AFG) में बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों की जमकर कुटाई की।

उन्होंने मैच के पहले ओवर में ही अपनी टीम के लिए बैक टू बैक दो विकेट हासिल की। इसी के साथ उन्होंने एक मेडन ओवर डाला, ये उनके करियर का पहला मेडन ओवर रहा। फजल ने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस और चारिथ असलंका का विकेट अपने नाम किया। उन्होंने मुकाबले (AFG vs SL) में टीम के लिए 3.00 के इकानॉमी से 3.4ओवर डाले और तीन विकेट हासिल किए। अब युवा गेंदबाज के ऐसे प्रदर्शन देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

SL vs AFG: फारूकी के फैंस ने की जमकर तारीफ

https://twitter.com/ROFLDOC1/status/1563534448645181442

https://twitter.com/sylesh146/status/1563533920431656964

https://twitter.com/jgroopsingh_13/status/1563532621493047296

afganistan cricket team AFG vs SL fazalhaq farooqi Asia Cup 2022