SL vs AFG: दसुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान (SL vs AFG) को चारों खाने चित करते हुए रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की है। इस मैच में बाजी मारते हुए श्रीलंकाई टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत में अफ़गान टीम से मिली शर्मनाक हार का बदला भी ले लिया है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे श्रीलंका ने 4 विकेट शेष रहते आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच के बाद दसुन शनाका ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी दी है।
अफगानिस्तान को मात देने के बाद दसुन शनाका का बयान
श्रीलंका की ओर से SL vs AFG मैच में भानुका राजपक्षे ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर मैच का रुख पलट दिया था। जब वे क्रीज पर आए तो टीम मुश्किल दौर में थी। ऐसे में उन्होंने महज 14 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए जो कि मुकाबले में निर्णायक साबित हुए। उनके अलावा दनुष्का गुनातिलका और कुसल मेंडिस ने भी लाजवाब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इस जीत के बाद दसुन का मानना है कि वे किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
"यह ड्रेसिंग रूम का विश्वास है। एक टीम के तौर पर हमारा मानना है कि हम इस तरह के विकेटों पर किसी भी स्कोर का पीछा कर सकते हैं। पीछा करते समय हमें इस बात का स्पष्ट अंदाजा होता है कि विकेट कैसा व्यवहार करता है। लड़कों ने योजना को बहुत अच्छी तरह से क्रियान्वित किया - फर्नांडो, हसरंगा, थीक्षाना। मेंडिस और पथुम की शुरुआत कैसे हुई, यह देखकर बहुत खुशी हुई और दूसरे बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से पीछा किया। "
SL vs AFG: श्रीलंका ने आखिरी ओवर में जीता रोमांचक मैच
बात की जाए श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच की तो दोनों ही टीमों के बीच इस बड़े टूर्नामेंट में दूसरी बार हुई भिड़ंत में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए घमासान में श्रीलंकाई कप्तान ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। एक विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अफ़ग़ान टीम ने 175 रन बनाए, जिसके तहत श्रीलंका को 176 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए दसुन की टीम ने 4 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।