"हमारे स्पिनरों को बेहतर करना चाहिए था", 105 पर सिमट गई टीम, फिर भी श्रीलंकाई कप्तान ने गेंदबाजों पर मंढा हार का दोष

Published - 27 Aug 2022, 05:32 PM

"CSK ने भी ऐसा ही किया था", एशिया कप जीतने के बाद दासुन शनाका को आई CSK की याद, खुद शेयर किया किस्सा

SL vs AFG: दसुन शनाका (Dasun Shanaka) की कप्तानी वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 के पहले ही मैच में अफगानिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त रूप से सिर्फ 105 रन बनाने में कामयाब हो पाई।

लिहाजा 106 के निर्धारित लक्ष्य को अफ़ग़ानिस्तानी टीम ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 10.1 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया। हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

SL vs AFG: शर्मनाक हार के बाद बोले दसुन शनाका

dasuna shanaka

SL vs AFG मैच में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अफगानिस्तान के सामने पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। सिर्फ भानुका राजपक्षे और चमीका करुणारत्ने की पारी को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया। खुद कप्तान दसुन शनाका भी पहली गेंद पर ही चलते बने। लेकिन इसके बावजूद वे मानते हैं कि उनके स्पिन गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। शर्मनाक हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने कहा,

"टॉस के बारे में सोचने के दो तरीके हैं, यह थोड़ा आसान होता अगर हम पहले गेंदबाजी करते और दो युवा खिलाड़ी पहली बार खेलते। पिच पर बहुत अधिक घास थी, उसमें स्पिनरों के लिए बहुत अधिक मदद नहीं थी। लेकिन फिर भी हमारे विश्व स्तरीय स्पिनरों को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, हम अगले मैच में वापसी कर सकते हैं।"

अफगानिस्तान ने 8 विकेट से दी श्रीलंका को मात

Image

बात की जाए SL vs AFG मैच की तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफ़ग़ानी कप्तान मोहम्मद नबी ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह सिर्फ 105 रनों पर ढ़ेर हो गई, पहले ही ओवर में उन्होंने अनुभवी कुसल मेंडिस और चरित असालंका को चलता कर दिया। त में चमीका करुणारत्ने ने 31 रनों की पारी खेली जिसके बूते श्रीलंकाई टीम सिर्फ 105 रन बनाने में कामयाब हो पाई।

वहीं 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई भूखे शेरों की तरह श्रीलंकाई गेंदबाजों पर टूट पड़े। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस बीच इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह का विकेट गिरा। लेकिन तब तक SL vs AFG मैच पूरी तरह से श्रीलंका के हाथों से फिसल चुका था।

Tagged:

Asia Cup 2022 afghanistan cricket team SL vs AFG dasun shanaka srilanka cricket team