SL vs AFG 11th Match Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी

Published - 18 Sep 2025, 10:52 AM | Updated - 18 Sep 2025, 10:53 AM

SL vs AFG 11th Match Prediction
SL vs AFG 11th Match Asia Cup 2025

SL vs AFG 11th Match Prediction: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच आज एशिया कप का 11वां मैच खेला जाएगा। अफगानिस्तान के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद अफगानिस्तान ग्रुप-बी में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी तरफ श्रीलंका लगातार दो मैच जीत कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस महामुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान हेड-टू-हेड मुकाबलों का हिसाब-किताब:

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पिछले 10 मैचों में श्रीलंका ने 5 मैच जीते हैं और अफगानिस्तान ने 3 मैच जीते हैं। श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच खेली गई पिछली T20 श्रृंखला में श्रीलंका 2-1 से विजेता रही थी

यह भी देखें: Sri Lanka vs Afghanistan 11th Match Preview in Hindi: बाहर होने की कगार पर अफगानिस्तान, क्या कर पाएगी वापसी?

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान की हालिया प्रदर्शन रिपोर्ट:

दोनों टीमों की हालिया फार्म पर नजर डाली जाए तो श्रीलंका ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं वहीं अफगानिस्तान अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीतने में कामयाब रही है।

श्रीलंका W W W L W
अफगानिस्तान L W L W W

SL vs AFG 11th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान पर अफगानिस्तान ने पिछला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जिसमें बांग्लादेश में पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे।

अभी तक इस मैदान पर 49 T20 मैच खेले गए हैं जिसमें 57% पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। तेज गेंदबाजों ने इस पिच पर 70% विकेट लिए हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…

Overs 1st Inn 2nd Inn
6 Overs 43 Runs 42 Runs
10 Overs 72 Runs 73 Runs
15 Overs 114 Runs 116 Runs
20 Overs 166 Runs 149 Runs

इस मैदान पर अभी तक एशिया कप में तीन मैच खेले गए हैं और इन तीनों मैचों में औसत स्कोर 140-150 रन के बीच देखने को मिला है। इस पिच पर शुरुआत में रन बनाना आसान है बाद में यह पिच धीमी नजर आई है जिससे स्पिनर्स और मीडियम प्रेशर्स को मदद मिलती है।

SL vs AFG मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
पथुम निसांका 68(44), 50(34) 40-50 रन
अजमतुल्लाह उमरजई 30(16), 53(21) 30-40 रन

पथुम निसांका: श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होंने एशिया कप के अपने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं।

अजमतुल्लाह उमरजई: अफगानिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले मैच में भी इन्होंने 30 रन बनाए थे। इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकते हैं। अभी तक 83 रन और 2 विकेट ले चुके हैं।

SL vs AFG मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
राशिद-खान 2-24, 1-24 2-3 विकेट
दुष्मंथा चमीरा 2-29, 1-16 1-2 विकेट

राशिद-खान: अफगानिस्तान के अनुभव स्पिनर है अभी तक एशिया कप टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट निकाल सकते हैं।

दुष्मंथा चमीरा: श्रीलंकाई टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं पिछले मैच में इन्होंने 2 विकेट लिए हैं यह भी इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

SL vs AFG 11th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

अफगानिस्तान की दृष्टिकोण से है यह मैच काफी महत्वपूर्ण है अगर अफगानिस्तान यह मैच हार जाती है तो वह एशिया कप से बाहर हो सकती है। अफगानिस्तान टीम की सबसे बड़ी समस्या टीम के तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ भी स्पिनर्स ने 4 विकेट लिए हैं।

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अफगानिस्तान को इस मैच में जीत के लिए एक जुट होकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मोहम्मद नबी,इब्राहिम जादरान अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं इनसे भी अफगानिस्तान को आज काफी उम्मीदें हैं। श्रीलंका लगातार दो मैच जीत कर अच्छी फार्म में है वह आज भी जीत दर्ज कर सकती है।

SL vs AFG मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

श्रीलंका: 1. पथुम निसांका, 2. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3. कामिल मिशारा, 4. कुसल परेरा (विकेटकीपर), 5. दासुन शनाका, 6. चरित असलांका (कप्तान), 7. कामिंडु-मेंडिस मेंडिस, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. दुष्मंथा चमीरा, 10. महीश थीक्षाना, 11. नुवान तुषारा

अफगानिस्तान: 1. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), 2. सेदिकुल्लाह अटल, 3. इब्राहिम जादरान, 4. गुलबदीन नायब (कप्तान), 5. मोहम्मद नबी, 6. अजमतुल्लाह उमरजई, 7. करीम जनत, 8. राशिद-खान (कप्तान), 9. नूर अहमद, 10. अल्लाह मोहम्मद, 11. फजल हक

SL vs AFG एशिया कप के लिए स्क्वाड:

श्रीलंका: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक

Tagged:

SL vs AFG Asia Cup 2025 श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान SL vs AFG 11th Match Prediction

अफगानिस्तान टीम इस समय बाहर होने की कगार पर है और इस मैच को जीतना उनके लिए बेहद जरूरी है।

पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है, लेकिन स्पिनर्स को भी मदद मिलने की संभावना है।

Sri Lanka को फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन अफगानिस्तान पलटवार कर सकती है।