SL-A vs HK 7th T20 Prediction in Hindi: दोनों टीमें पहली हार के बाद टक्कर को तैयार! जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 16 Nov 2025, 04:20 PM | Updated - 16 Nov 2025, 04:22 PM

SL-A vs HK 7th T20 Prediction
SL-A vs HK 7th T20 Rising Star Asia Cup 2025

SL-A vs HK 7th T20 Prediction: श्रीलंका ए और हांगकांग T20 राइजिंग स्टार एशिया कप टूर्नामेंट के 7वे मैच में आमने-सामने होगी। श्रीलंका को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है तो हांगकांग को बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है। दोनों टीम इस मैच में पहली जीत के इरादे से उतरेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 5 साल):

मैचश्रीलंका-ए ने जीतेहॉन्ग कोंग ने जीतेड्रॉ/टाई
1100

यह भी देखें: IND-A vs PAK-A 6th T20 Prediction in Hindi: हाई-वोल्टेज मैच में कौन मारेगा बाजी? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

श्रीलंका-ए टीम ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वहीं हांगकांग ने 1 मैच जीता है।

श्रीलंका-ए LLWWW
हॉन्ग कोंग LWLLL

दोहा में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

श्रीलंका-ए बनाम हॉन्ग कोंग सातवां मैच वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 रन है। इस मैदान पर 49 मैच खेले गए हैं जिसमें 53% पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs50 Runs49 Runs
10 Overs77 Runs75 Runs
15 Overs118 Runs103 Runs
20 Overs171 Runs143 Runs

पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांचों मैच जीते हैं।

SL-A vs HK 7th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • मिलन रथनायके: इन्होंने पिछले मैच में 19 गेंद में 41 रन बनाए हैं। इस मैच में भी यह अच्छी पारी खेल सकते हैं।

  • बाबर हयात: हॉन्ग कॉन्ग के तरफ से पिछले मैच में इन्होंने भी 49 गेंद में 63 रन बनाए हैं। यह भी इस मैच में 40-50 रन कर सकते हैं।

SL-A vs HK 7th T20 T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • विजयकांत वियास्कंथ: श्रीलंका के तरफ से पिछले मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • डुनिथ वेललेज: इन्होंने पिछले मैच में 23 रन देकर 1 विकेट लिया है। इस मैच में भी यह 1-2 विकेट निकाल सकते है।

SL-A vs HK 7th T20 T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

श्रीलंका ए इस मैच में विजेता रह सकती है। अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने 170 रन बनाए लेकिन टीम के गेंदबाज महंगे साबित हुए।

श्रीलंका इस मैच में वापसी करना चाहेगी। दूसरी तरफ हांगकांग एक युवा टीम है। हॉन्ग कोंग टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है परंतु अनुभव के चलते श्रीलंका ए इस मैच में आगे है।

SL-A vs HK 7th T20 T20 Prediction संभावित प्लेइंग-XI:

श्रीलंका-ए: 1. सोहन डी लिवेरा (विकेटकीपर), 2. निशान मदुश्का (विकेटकीपर), 3. नुवानिदु फर्नांडो, 4. लसिथ क्रूसपुले, 5. रमेश मेंडिस, 6. डुनिथ वेललेज (कप्तान), 7. साहन अराचिगे, 8. विशेन हलंबेज, 9. गरुका संकेथ, 10. इसिथा विजेसुंडेरा, 11. मिलन रथनायके

हॉन्ग कोंग: 1. यासिम मुर्तजा (कप्तान), 2. जीशान अली (विकेटकीपर), 3. किंचित शाह, 4. बाबर हयात, 5. निजाकत खान, 6. अंशुमन रथ, 7. एहसान खान, 8. शिव माथुर, 9. ऐजाज खान, 10. अतीक इकबाल, 11. नसरुल्ला राणा

श्रीलंका-ए बनाम हॉन्ग कोंग T20 राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए स्क्वाड:

श्रीलंका-ए: निशान मदुश्का (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, अहान विक्रमसिंघे, विजयकांत वियास्कंथ, ट्रैवीन मैथ्यूज, डुनिथ वेल्लागे (कप्तान), सहान अराचिगे, लसिथ क्रूसपुले, नुवानिदु फर्नांडो, मिलन रथनायके, इसिथा विजेसुंदरा, विशेन हालंबेज, गारुका संकेथ, सोहन डी लिवेरा (विकेटकीपर)

हॉन्ग कोंग: एहसान खान, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), हारून अरशद, किंचित शाह, नसरुल्ला राणा, आदिल महमूद, अतीक इकबाल, अनस खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, मार्टिन कोएट्जी, निजाकत खान, मोहम्मद गजनफर, ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद वहीद, अली हसन, शिव माथुर, अंशुमान रथ, कलहान मार्क चल्लू

Tagged:

SL-A vs HK 7th T20 Prediction SL-A vs HK Sri Lanka A vs Hong Kong SL-A vs HK T20 Rising Star Asia Cup 2025

श्रीलंका-ए बनाम हॉन्ग कोंग सातवां मैच वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा

पहली पारी में 140–165 रन के आसपास का स्कोर बन सकता है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल हो सकती है।