SL-A vs AFG-A 4th T20 Prediction in Hindi: चौथे मैच में कौन मारेगा बाजी? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 15 Nov 2025, 12:08 PM

SL-A vs AFG-A 4th T20 Prediction
SL-A vs AFG-A 4th T20

SL-A vs AFG-A 4th T20 Prediction: श्रीलंका-ए और अफ़गानिस्तान-ए T20 राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच खेलेगी। पिछले साल इन दोनों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था जिसमें अफगानिस्तान टीम 7 विकेट से विजेता रही थी। इस साल भी दोनों टीम अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड आंकड़े (पिछले 5 साल):

मैचश्रीलंका-ए ने जीतेअफ़गानिस्तान-ए ने जीतेड्रॉ/टाई
2020

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6.... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने UAE को धोया, जड़े 11 चौके 15 छक्के, मात्र 42 गेंद पर ठोके इतने रन

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

श्रीलंका-ए टीम ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं, वहीं अफ़गानिस्तान-ए थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करते हुए 4 मैच जीते हैं।

श्रीलंका-ए LWWWL
अफ़गानिस्तान-ए WWLWW

दोहा में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

श्रीलंका-ए बनाम अफ़गानिस्तान-ए टूर्नामेंट का चौथ मैच वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछला मैच इंडिया ए बनाम यूएई के बीच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने 297 रन बनाए थे। पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांचो मैच जीते हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs50 Runs42 Runs
10 Overs76 Runs67 Runs
15 Overs115 Runs103 Runs
20 Overs173 Runs140 Runs

SL-A vs AFG-A 4th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • सेदिकुल्लाह अटल: अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज है। T20 फॉर्मेट में इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

  • दरविश रसूली: अफ़गानिस्तान ए टीम का नेतृत्व करेंगे। इन्होंने कुवैत और जिंबॉब्वे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी 30-40 रन कर सकते हैं।

SL-A vs AFG-A 4th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • विजयकांत व्यासकांत: इस मैच में यह 2 से 3 विकेट चटका सकते हैं। इन्होंने अपने पिछले 3 T20 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।

  • डुनिथ वेललेज: इस टूर्नामेंट में श्रीलंका टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे ये काफी अनुभवी स्पिनर है इस मैच में यह भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

SL-A vs AFG-A 4th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

अफ़गानिस्तान-ए ने पिछले संस्करण में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और खिताब जीतने में कामयाब रही थी। इस साल भी टीम को अपने खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। श्रीलंका-ए के खिलाफ अफ़गानिस्तान-ए ने 2 मैच खेले और दोनों जीते हैं।

इस मैच में भी अफ़गानिस्तान-ए टीम जीत के साथ शुरुआत कर सकती है। अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाज यूनिट थोड़ी मजबूत नजर आ रही है वहीं श्रीलंका अपने अनुभवी कप्तान डुनिथ वेललेज पर ज्यादा निर्भर करती है।

SL-A vs AFG-A 4th T20 Prediction संभावित प्लेइंग-XI:

श्रीलंका-ए: लसिथ क्रूसपुले, नुवानिडु फर्नांडो, अहान विक्रमसिंघे, सहान अराचिगे, विशेन हलंबेज, रमेश मेंडिस, डुनिथ वेललेज (कप्तान), निसान मदुश्का (विकेटकीपर), प्रमोद मदुशन, मिलन रथनायके, विजयकांत व्यासकांत

अफ़गानिस्तान-ए: सेदिकुल्लाह अटल, इमरान मीर, दरविश रसूली (कप्तान), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), जुबैद अकबरी, रहमानुल्लाह जादरान, नांग्याल खरोती, कैस अहमद, बिलाल सामी, एएम गजनफर, फरीदून दाऊदजई

श्रीलंका-ए बनाम अफ़गानिस्तान-ए T20 राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए स्क्वाड:

श्रीलंका-ए: डुनिथ वेल्लागे, विशेन हलंबेज, निशान मदुश्का, लसिथ क्रूसपुले, नुवानिदु फर्नांडो, रमेश मेंडिस, सहान अराचिगे, अहान विक्रमसिंघे, प्रमोद मदुशन, इसिथा विजेसुंदरा, मिलन रथनायके

अफ़गानिस्तान-ए: दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, इमरान मीर, रहमतुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, फरमानुल्लाह सफ़ी, क़ैस अहमद, अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र, बिलाल सामी, फ़रीदून दाऊदज़ई, अब्दुल्ला अहमदज़ई

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

SL-A vs AFG-A 4th T20 Prediction SL-A vs AFG-A 4th T20 SL-A vs AFG-A T20I Rising Stars Asia Cup 2025

लंका-ए बनाम अफ़गानिस्तान-ए चौथ मैच वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा।

यह मुकाबला T20 राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 का पहला मैच है।

पिछले साल इन दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था, जिसमें अफ़गानिस्तान-A को 7 विकेट से जीत मिली थी।