World Cup 2023: क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच रविवार को खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को दुनिया के सबसे बड़े मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होगी. इस मैच के बाद विजेता टीम घोषणा की जाएगी. इसके साथ ही क्रिकेट के महाकुंभ का भी समापन हो जाएगा. टूर्नामेंट के समापन के बीच इस मेगा इवेंट के सर्वश्रेष्ठ टीम की घोषणा की गई है. जिसकी कमान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. इसके साथ ही 11 खिलाड़ियों में भी भारतीयों का दबदबा देखने को मिल रहा है. तो आइए इस अंतिम ग्यारह के बेस्ट कॉम्बिनेशन पर डालते हैं एक नजर...
World Cup 2023 की बेस्ट प्लेइंग-XI के कप्तान बने रोहित शर्मा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की बेस्ट प्लेइंग 11 का चयन किया गया. इस टीम का चयन ब्रिटिश मीडिया स्काई स्पोर्ट्स ने किया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग 11 टीम में ओपनर के तौर पर चुना गया. इसके साथ ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई है. उनके साथ विकेटकीपर और दूसरे ओपनर बल्लेबाज के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को जगह दी गई है. आपको बता दें कि रोहित शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 550 रन बनाए हैं. अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने 591 रन भी बनाए हैं.
विराट कोहली के साथ रचिन को भी मिला तवज्जो
इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)की बेस्ट प्लेइंग 11 में चुना गया है. इस टूर्नामेंट में उनके नाम सबसे ज्यादा रन हैं. वह 711 रन बनाकर टूर्नामेंट में गोल्डन बैट पाने के प्रबल दावेदार हैं. कीवी टीम के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र को इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में मध्यक्रम में चुना गया है. आपको बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं. उनके बल्ले से कुल 578 रन निकले हैं. रचिन के अलावा डेरिल मिशेल को टीम में चुना गया है. उन्होंने दो शतकों के साथ 552 रन बनाए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल और रवींद्र जड़ेजा समेत इन खिलाड़ियों को भी दी गई जगह
ग्लेन मैक्सवेल को विश्व कप 2023 (World Cup 2023)की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 में चुना गया है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में वह गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 398 रन और पांच विकेट लिए हैं. इस टीम में रवींद्र जड़ेजा को भी जगह दी गई है. उन्होंने 17 विकेट लिए हैं और 150 रन बनाए हैं. गेंदबाज के तौर पर जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा और दिलशान मदुशंका को चुना गया. आपको बता दें कि इन चारों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जहां शमी ने सबसे ज्यादा 23 और जाम्पा ने 21 विकेट लिए हैं. वहीं, बुमराह ने 18 और मदुशंका ने 21 विकेट लिए हैं.
World Cup 2023 की बेस्ट प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, विराट कोहली, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा और एडम ज़म्पा.