जानें कौन हैं, आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज

author-image
Jr. Staff
New Update
आईपीएल

आईपीएल 2021 का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरु होने वाला है, आईपीएल का क्रिकेट एक अलग ही तरह का क्रिकेट है, जिसने पूरी तरह से खिलाड़ियों के बल्लेबाजी करने के अंदाज को बदल दिया है। आईपीएल के आखिरी ओवरों में कोई भी क्रिकेट विश्लेषक नहीं बता सकता की खेल का रुख किधर जाने वाला है। इसकी खास वजह है अखिरी ओवर में बल्लेबाजों की धुआंधार बल्लेबाजी।

आईपीएल में हमने कई बार देखा है कि टीमें पारी के आखिरी ओवर में उन बल्लेबाजों को खेलने के लिए भेजती हैं जो तेजी से रन बनाकर एक अच्छा स्कोर खड़ा करने का दमखम रखते हैं, जिससे विरोधी टीम पर एक अलग ही तरह का दवाब बन जाता है। हालांकि पारी के अखिरी ओवर में तेजी से रन बना पाना सब के बस की बात नहीं होती, सिर्फ वो ही बल्लेबाज तेजी से बना सकते हैं जो अंतिम गेंदों पर छक्के उड़ाने का माद्दा रखते हैं।

3 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं

हम इस आर्टिकल में 3 ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल के 20वें  ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

#1 रोहित शर्मा (23 छक्के)

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा ने काफी समय तक आईपीएल में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है और अपनी खासियत के मुताबिक इस बल्लेबाज ने मध्यक्रम में खेलते हुए काफी तेजी से रन बनाए हैं, इसीलिए उन्हें रन मशीन भी कहते हैं।

एक समय था जब रोहित शर्मा आईपीएल में अपनी टीम के लिए मैच फिनिशर का रोल निभाते थे, और अखिरी के ओवर में ताबड़तोड़  छक्के लगाकर मैच का रुख पलट देते थे। रोहित को वैसे भी सेट हो जाने के बाद बड़े हिट लगाने की आदत है। इसलिए, यह कोई आश्चर्य की बात नही है कि इस आक्रामक बल्लेबाज का आईपीएल के 20वें ओवर में स्ट्राइक रेट 281.80 है। रोहित के नाम आईपीएल में 20वें ओवर में कुल 23 जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।

#2 किरोन पोलार्ड (27 छक्के)

किरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के धुरंदर बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने हाल ही में एक ओवर में 6 छक्के उड़ा कर सबसे चौंका दिया था। किरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलते हैं, और अपने प्रदर्शन के दम पर मुंबई के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। इस धुरंदर बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई बार अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस को मुश्किल मैच जितवाए हैं।

पोलार्ड शुरु से ही आईपीएल में मुंबई के लिए ही खेले हैं और शुरु से लेकर अब तक वो इस टीम के मुख्य सदस्य हैं। पोलार्ड ने आईपीएल में 20वें ओवर में कुल 156 गेंदों का सामना किया है, इस दौरान उन्होंने 27 बार गेंद को छक्का लगाकर तारा बनाया हैं, इस मामलें वो दूसरे बल्लेबाज है।

#1 महेंद्र सिंह धोनी (49 छक्के)

महेंद्र सिंह धोनी

जब भी हम दुनिया के सबसे महान मैच फिनिशर की बात करते हैं, तो उसमें हम पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर रखते हैं। इसकी खास वजह है, धोनी ने अपने करियर के कई सालों तक भारतीय टीम के लिए शानदार तरीके से मैच फिनिश किये हैं और आईपीएल में तो उनका खेल अभी भी जारी है। धोनी एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अक्सर मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने में विश्वास रखते हैं इसकी वजह है अंतिम ओवर में मैच पलटने की अचूक खासियत।

आईपीएल में धोनी ने कई मैच पारी के 20वें ओवर में पलटे हैं, और जिताऊ पारियां खेली हैं। धोनी के नाम आईपीएल में पारी के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। धोनी ने 20वें ओवर में अपने करियर के दौरान कुल 245 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान उन्होंने 49 छक्के लगाकर गेंद को तारा बनाया है।

आईपीएल महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा किरोन पोलार्ड