CSK से खेले 6 खिलाड़ियों को मिली जगह, इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान

Published - 21 Oct 2025, 08:52 AM | Updated - 21 Oct 2025, 09:01 AM

England

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला जा चुका है जहां पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब इसी बीच बोर्ड ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में चेन्नई सुपर किंग्स से खेले 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है।

England के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान

इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 26 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला वनडे मुकाबला माउंट मंगनोई के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे मुकाबले 29 अक्टूबर को हैमिल्टन और तीसरा वनडे मुकाबला वेलिंगटन के मैदान पर 1 नवंबर को खेला जाना है।

इंग्लैंड (England) के खिलाफ इन्हीं तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से खेलने वाले छह खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आखिर कौन है वह 6 खिलाड़ी चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें : पर्थ ODI के बाद इस 36 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, फैंस हुए शॉकिंग और भावुक

CSK से खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अब अगर इस टीम को देखें तो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलने वाले न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर भी शामिल है जो आईपीएल में चेन्नई की टीम के लिए खेलते हैं।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलने वाले डेवोन कॉन्वेय,रचिन रविंद्र, डेरेल मिचेल, मैट हेनरी, इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जगह मिली है। काइल जेमिसन को भी नई सुपर किंग्स ने साल 2023 में खरीदा था लेकिन चोट के कारण वह नहीं खेल सके थे। इंग्लैंड के खिलाफ इन सभी खिलाड़ियों के पास शानदार प्रदर्शन करने का मौका रहेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मिचेल सैंटनर को टीम का कप्तान बनाया गया है। सैंटनर आईपीएल में चेन्नई की टीम के लिए खेल चुके हैं। न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम की बात की जाए तो टीम में मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन डेविन कॉन्वेय,जैकब डफी, जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेविन कॉन्वेय,जैकब डफी, जैक फॉक्स, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम,डेरेल मिचेल, रचिन रविन्द्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6..... 13 चौके 7 छक्के, ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, 171 रन की विस्फोटक पारी से हिलाई दुनिया

Tagged:

eng vs nz Mitchell Santner csk Devon Conway cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 26 अक्टूबर से खेला जाएगा।
GET IT ON Google Play