पुरूषों के बाद महिला खिलाड़ी ने 'पुष्पा स्टाइल' में मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल

Published - 11 May 2022, 09:57 AM

Sita Rana Magar

नेपाल की महिला खिलाड़ी सीता राणा मागर (Sita Rana Magar) का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह तेलुगू फिल्म ‘पुष्पा’ के हीरो अल्लू अर्जुन के स्टाइल में सेलिब्रेट करती हुईं नजर आ रही हैं. मैदान पर विकेट लेने के बाद खिलाड़ी पुष्पा स्टाइल' में जश्न मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. मैच के दौरान पुरूष खिलाड़ियों में विराट कोहली, डेविड वार्नर और अन्य खिलाड़ियों को इस स्टाइल में जश्न मनाते हुए देखा गया है. तो भला ऐसे में महिला खिलाड़ी कैसे पीछे रह जाती.

नेपाली क्रिकेटर Sita Rana Magar पर चढ़ा पुष्पा का बुखार

दुबई में फेयरब्रेक इनविटेशनल टूर्नामेंट खेला जा रहा है. जिसमें कई देशों की महिला टीमों ने हिस्सा लिया. 5 मई को टॉरनेडो और सफायर महिला टीमों के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें नेपाल की सीता राणा (Sita Rana Magar) ने विपक्षी टीम के बल्लेबाज को LBW कर चलता किया.

इस विकेट के बाद सीता राणा (Sita Rana Magar) की खुशी का का कोई ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने मैदान पर दौड़ लगाते हुए पुष्पा स्टाइल' में जश्न मनाया. इससे पहले भी वह कैच लपकने के बाद इसी तरह का जश्न मनाती हुई नजर आईं थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस उनके इस अंदाज को काफी पंसद कर रहे हैं.

खिलाड़ियों पर खूब चढ़ा पुष्पा फिल्म का रंग

Pushpa

इन दिनों तेलुगू फिल्म ‘पुष्पा’ के डॉयलाग और सेलिब्रेशन स्टाइल ने बॉलिवुड ही नहीं खिलाड़ियों के दिमाग पर भी गहरी छाप छोड़ी है. देशी-विदेशी खिलाड़ी पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पुष्पा फिल्म का रंग हर किसी पर चढ़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों ने इस पर कई वीडियो रील्स बनाई हैं.

कोई इसके डायलॉग्स को कॉपी करता दिखा, तो कोई श्रीवल्ली सॉन्ग के हुक स्टेप पर डांस करता नजर आया. जिसमें रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, डेविड वार्नर, ड्वेन ब्रावो से लेकर सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम भी शामिल है. जो कि पुष्पा फिल्म के डायलॉग और डांस स्टाइल से काफी प्रभावित हुए.