New Update
Deepak Chahar: 1 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में एक शानदार मैच खेला गया. पंजाब किंग्स ने क्रिकेट फैंस को हैरान करते हुए चेन्नई को उसी के घर में 7 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही सीएसके को एक बड़ा झटका भी लगा है. टीम के स्ट्राइक गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) इंजर्ड हो गए हैं और माना जा रहा है कि वे सीजन के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
फैंस ने किया दीपक को ट्रोल
- दीपक चाहर (Deepak Chahar) एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर है लेकिन उनका पूरा करियर इंजरी से बुरी तरह प्रभावित रहा है.
- वे जितना क्रिकेट नहीं खेलते हैं उससे ज्यादा इंजर्ड होकर रिकवरी में समय बिताते हैं.
- पंजाब किंग्स के खिलाफ जब सिर्फ 2 गेंद फेंकने के बाद वे पेवेलियन लौट गए तो इंटरनेट पर उन्हें जोरदार तरीके से ट्रोल किया गया.
- किसी फैंस ने लिखा कि क्रिकेट इसके बस की नहीं, तो किसी ने लिखा है कि ये घर ही रहे तो अच्छा है.
- फैंस ने ये भी लिखा है कि अगर धोनी नहीं होते तो दीपक सब्जी बेच रहा होता.
- लगाता हो रही ट्रोलिंग के बीच दीपक की बहन मालती चाहर उनके समर्थन में आई हैं.
Deepak Chahar के समर्थन में उनकी बहन
- इंजरी की वजह से लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) को उनकी बहन मालती चाहर (Malti Chahar) का साथ मिला है.
- मालती ने अपने भाई को ट्रोल कर रहे लोगों को पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, असंवेदशील बनना बंद कीजिए, कोई भी इंजरी को एंज्वॉय नहीं करता है.
- वह बेहतर करने की कोशिश कर रहा है और मजबूती से वापसी करेगा. दीपक की तरफ से उनकी इंजरी पर कोई बयान नहीं आया है लेकिन मालती ने अपने बयान ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब दिया है.
Stop being so insensitive guys!
— Malti Chahar🇮🇳 (@ChaharMalti) May 1, 2024
Nobody is enjoying these injuries!
He is trying his best and he will comeback stronger! #stoptrolling
इंजरी एक बड़ी समस्या
- दीपक चाहर (Deepak Chahar) एक बेहतरीन तेज गेंदबाज होने के साथ ही निचले क्रम के एक उपयोगी बल्लेबाज हैं.
- भारतीय क्रिकेट में डेब्यू के समय उन्हें हार्दिक पांड्या का विकल्प माना गया. लेकिन इंजरी की वजह से वे क्रिकेट से ज्यादा घर पर ही होते हैं और रिकवर कर रहे होते हैं.
- इसलिए बतौर क्रिकेटर सारी क्षमताओं के बावजूद वे बड़ा नाम नहीं बन सके हैं. पिछले 2 सालों में वे ज्यादातर सीएसके की जर्सी में ही दिखे हैं.
- बीसीसीआई उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 के लिए विकल्प के रुप में देख रही थी और इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू और साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज में मौका दिया था.
- दीपक अपने पिता की बीमारी की वजह से इन दौरों पर नहीं गए और अब विश्व कप स्कवॉड से बाहर हैं.
- आईपीएल 2022 से पहले हुई नीलामी में सीएसके ने 14 करोड़ में दीपक को खरीदा था लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले ही वे बाहर हो गए थे.
- आईपीएल 2023 में कुछ मैचों के बाद उन्होंने खेलना शुरु किया था. 2024 में 10 वें मैच के बाद फिर से वे इंजर्ड हो गए हैं.
- इस तरह दीपक के बतौर क्रिकेटर ग्रोथ में उनकी इंजरी सबसे बड़ी बाधा रही है.
- दीपक ने 13 वनडे में 16 और 25 टी 20 में 31 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के लिए टीम का ऐलान होते ही बुरी तरह टूटा ये खिलाड़ी, महज 23 साल की उम्र में किया संन्यास का ऐलान