CSK की टीम में शामिल हुआ भारी-भरकम खिलाड़ी, खड़े-खड़े लगाता है लंबे छक्के, करता है तूफ़ानी गेंदबाजी

Published - 20 Mar 2023, 12:21 PM

CSK में शामिल हुआ भारी-भरकम खिलाड़ी, खड़े-खड़े लगाता है लंबे छक्के, करता है तूफ़ानी गेंदबाजी

इंडिया का त्योहार यानी आईपीएल की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली हैं ऐसे में सभी टीमें अपनी अपनी तैयारी ज़ोरो शोरों के साथ कर रही है. आईपीएल का 16 वां संस्करण शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया है. दरअसल आईपीएल 2023 में साउथ अफ्रिका के एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है ये खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग (CSK) की ओर से खेलता हुआ नज़र आएगा, इस खिलाड़ी के आने से सीएसके और भी ज्यादा मज़बूत हो गई है. कौन है ये खिलाड़ी आइए जानते हैं.

सीएसके की ओर से खेलेगा ये धमाकेदार खिलाड़ी

दरअसल आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले सीएसके (CSK) ने एक धाकड़ प्लेयर को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि सीएसके ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ काइल जैमसीन को 1 करोड़ रूपए खर्च कर अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. चूकिं अब जौमसीन चोटिल हो गए हैं और इसलिए अब वह सीएसके की ओर से इस सीज़न नहीं खेल पाएगें इस वजह से सीएसके ने साउथ अफ्रिका के तेज़ गेंदबाज सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) को अपने खेमे में शामिल करने का फैसला किया है.

90 किलो वजन का है ये गेंदबाज़

गौरतलब है कि सिसांडा (Sisanda Magala)ने साउथ अफ्रिका के लिए केवल चार टी-20 मुकाबले खेले हैं. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रर्दशन काफी बेहतरीन है इसलिए सीएसके ने उन्हे 50 लाख के बेस प्राइस के साथ अपने खेमे का हिस्सा बनाया है. बता दें कि सिसांडा का वजन कथित रूप से 90 किलो से भी अधिक है. वहीं भारी भरकम शरीर के बावजूद भी उनका घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रर्दशन रहा है सिसांडा केवल अपनी घातक गेंदबाज़ी के लिए नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं. वह निचले क्रम में आकर टीम के लिए छक्के की बरसात कर सकते हैं.

31 मार्च को पहला मुकाबला खेलेगी सीएसके

आपको बता दें कि सीएसके (CSK) साल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च को डिफेंडिंग चैपिंयन गुजरात टाइटंस के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलते हुए नज़र आएगी, वहीं सीएसके के स्क्वाड पर नज़र डालें तो वह इस प्रकार है. महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान),ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स,मोईन अली, शिवम दूबे, अंबाती रायुडु, डेवॉन कॉन्वे,ड्वेन प्रीटोरियस,दीपक चाहर,मिचेल सेंटनर,के भगत वर्मा,रजवर्धन,महीश तीक्षणा,मुकेश चौधरी,सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी,तुषार देषपांडे, अजिंक्या रहाणे, मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, अजय मंडल,और शेख राशिद.

यह भी पढ़े: “इनका तो काम-तमाम ही हो गया”, दूसरे ODI की शर्मनाक हार के बाद रोहित-विराट पर बरस पड़े वीरेंद्र सहवाग, जमकर सुनाई खरी-खोटी

Tagged:

csk Sisanda Magala
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.