IND vs SA: चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे मोहम्मद सिराज, 7 महीने बाद अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jaspirt Bumrah and Mohammad Siraj

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने की वजह से आगामी टी20 विश्वकप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। यह भारत के लिए दूसरा तगड़ा झटका है क्योंकि उनसे पहले टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी चोट के चलते इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वही, बुमराह के बाहर हो जाने के बाद टीम उनके रिप्लेसमेंट की खोज में थी, जोकि अब पूरी हो चुकी है। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज के लिए उनकी जगह टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।

Jasprit Bumrah की जगह मोहम्मद सिराज हुए शामिल

Mohammed Siraj

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज खेले रही है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा। टीम के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट लगने के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जस्सी के बाहर होने के बाद से ही टीम उनके रिप्लेसमेंट के खोज में थी। टीम की खोज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर जाकर खत्म हुई। उन्हें अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज में बुमराह की जगह शामिल किया गया है। बता दें कि सिराज की टीम इंडिया में एंट्री 7 महीनों बाद हुई।

इस वजह से हुए Jasprit Bumrah टीम से बाहर

Jasprit Bumrah Ruled out Of T20 World Cup

दरअसल, बीते गुरुवार खबर आई कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अलावा आगमी टी20 वर्ल्ड को से भी बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के अधिकारी ने जानकारी दी कि बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर है और वह महीनों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।

टीम को साउथ अफ्रीका में तो बुमराह का रिप्लेसमेंट मिल गया है, लेकिन अब टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी ये है कि वें टी20 वर्ल्डकप में किस खिलाड़ी को शामिल करें। हालांकि इसके लिए जो नाम सामने आ रहा है, वो है मोहम्मद सिराज। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह टीम में किसको मिलती है।

ऐसा रहा है Jasprit Bumrah का इस साल का प्रदर्शन

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया ने इस साल कुल मिलकर 49 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिराज महज दस ही मैचों का हिस्सा बन पाए हैं। उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेले और 5 ही टी20 मैच। इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैच में 22 विकेट हासिल की, जबकि टी20 मैच में एक भी विकेट वे हासिल नहीं कर पाए हैं। चोटिल होने के कारण उन्हें बार-बार टीम से बाहर रहना पड़ रहा है। बुमराह के यूं लगातार बाहर हो जाने की वजह से फैंस काफी खफा नजर आ रहे हैं।

team india indian cricket team jasprit bumrah Jasprit Bumrah 2022