सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज और बुमराह को दर्शकों ने दी गालियाँ, बीसीसीआई ने उठाया ये कदम
Published - 09 Jan 2021, 10:16 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच का तीसरा दिन आज खत्म हुआ है। इस बीच अब खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस टेस्ट मैच के दौरान एक क्रिकेट प्रशंसक द्वारा भद्दी गालियों को सामना करना पड़ा है, जिसकी शिकायत भारतीय क्रिकेट टीम ने आधिकारिक रूप से की है। हालांकि इस बारे में अब तक बीसीसीआई ने कुछ भी नहीं बताया है।
मोहम्मद सिराज को नस्लीय टिप्पणी का सामना
Mohammed Siraj racially abused in Sydney: Indian team lodges official complaint. Drunk supporters passed a series of racially abusive comments and the match referee has been informed. More on 5@5 @SportsTodayofc @IndiaToday
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) January 9, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा है। उसके साथ ही बुमराह को भी गालियाँ पड़ी. खेल जगह के बड़े पत्रकार बोरिया मजूमदार ने अपने ट्विटर हैंडिल के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है। उन्होंने दो ट्वीट किए। पहले में लिखा- मोहम्मद सिराज को सिडनी में नस्लीय दुर्व्यहार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने आधिकारिक शिकायत दर्ज की है कि नशे में धुत समर्थकों ने सिराज के खिलाफ नस्लीय अपमानजनक टिप्पणी की, इस बात की सूचना टीम ने मैच रेफरी से की।
होनी चाहिए कार्रवाई
He was called Wan.... Mother F... Monkey etc etc. This is just ridiculous. How on earth in an advanced society does someone get subjected to this? Unbelievable and unacceptable. Hope we see some action on this. @BCCI shouldn’t leave this.
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) January 9, 2021
बोरिया मजूमदार ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- नशे में धुत उस शख्स ने सिराज को गंदी-गंदी गालियां देते हुए बंदर भी कहा। ये वाकई बेहद शर्मनाक है। कैसे इस दुनिया में इतने एडवांस समाज में इस तरह की बात हो सकता है? ये हरकत अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है। आशा है कि हम इस पर कुछ कार्रवाई देखेंगे।
मेलबर्न टेस्ट में किया है ड्रीम डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूल्ड आउट होने पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को डेब्यू करने का मौका मिला था। जहां, पेसर ने अपनी काबिलियत को साबित किया और मेलबर्न टेस्ट मैच में पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर ड्रीम डेब्यू किया।
इसके बाद अब सिडनी टेस्ट मैच में भी सिराज अच्छी लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसके चलते चारों तरफ उनकी तेज गेंदबाजी की तारीफ हो रही है। बताते चलें, बीते कुछ दिन सिराज के लिए आसान नहीं रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने पिता को खोया है और प्रोटोकॉल नियमों के चलते वह अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए भी नहीं जा सके। हालांकि उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाकर अपने पिता को सच्ची श्रृद्धांजलि दी है।