सिराज-जायसवाल की वापसी, हर्षित-गिल बाहर, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 10 Dec 2025, 02:27 PM | Updated - 10 Dec 2025, 02:40 PM

Team India

भारत बनाम न्यूजीलैंड की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला जनवरी के महीने में खेली जाएगी। फिलहाल भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की T20 श्रृंखला खेल रही है। इसके बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज खेलना है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत (Team India) की टीम क्या हो सकती है चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान

भारत (Team India) बनाम न्यूजीलैंड की टीम के बीच 21 जनवरी से 5 मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। पहला T20 मुकाबला नागपुर के मैदान पर 21 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं दूसरा T20 मुकाबला 23, तीसरा 25 चौथा 28 और पांचवा 31 जनवरी को खेला जाना है। इस T20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम लगभग फाइनल हो गई है।

सिराज जायसवाल की हो सकती है टीम में वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी हो सकती है। जायसवाल ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था और अब उनको T20 में भी मौका मिल सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी T20 टीम में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: GG vs SWR 10th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हर्षित-गिल का कट सकता है टीम से पत्ता

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) के उप-कप्तान शुभ्मन गिल का पत्ता टीम से कट सकता है। गिल का T20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड बेहद खराब चल रहा है और वह भारतीय टीम के लिए रन नहीं बन पा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके टीम में चुने जाने की संभावनाएं बेहद कम है। इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के भी न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में चुने जाने की संभावना बेहद कम है, क्योंकि उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में कप्तानी सूर्यकुमार करते हुए नजर आएंगे म इसके अलावा तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को टीम में मौका मिल सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: 100 ओवर का मैच सिर्फ 5 गेंदों पर खत्म, साउथ अफ्रीका ने अनोखा मैच जीत बना डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Tagged:

IND vs NZ yashasvi jaiswal harshit rana mohammad siraj
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

5 मैच

21 जनवरी