सिराज-जायसवाल की वापसी, हर्षित-गिल बाहर, टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले 16 खिलाड़ियों के नाम तय

Published - 27 Sep 2025, 05:41 PM | Updated - 27 Sep 2025, 11:39 PM

Siraj-Jaiswal return, Harshit-Gil out, names of 16 players going to Australia for T20 series decided

India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय और टी-20 सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। कंगारू टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप के चलते काफी अहम है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के खिलाफ टी-20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज का वापसी हो सकती है और शुभमन गिल और हर्षित राणा को टीम से बाहर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव के खिलाफ लिया गया बड़ा एक्शन, फाइनल मैच से पहले कप्तान को मिली ये गंभीर पनिशमेंट

टीम इंडिया को खेलनी है Australia के खिलाफ सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से खेलनी है। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 31 अक्टूबर, तीसरा मैच 2 नवंबर, चौथा मैच 6नवंबर और पांचवां मैच 8 नवंबर को खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ही टीम के कप्तान हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 तक टी-20 फॉर्मेट की जिम्मेदारी सूर्या के हाथ में ही होगी।

सिराज और यशस्वी जायसवाल की होगी वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के बीच में सीरीज में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी कराई जा सकती है। वहीं, मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हो सकती है। ऐसा सेलेक्टर्स आगामी विश्व कप के मद्देनजर कर सकते हैं। दरअसल, विश्व के चलते टीम में हर स्पॉट के लिए एक ऑप्शन की दरकार होगी, ऐसे में इस सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। अच्छी परफॉर्मेंस होने पर खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की हो सकती है।

शुभमन गिल और हर्षित राणा किया जा सकता है बाहर

ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia ) के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। वो टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं, ऐसे में उनका आगामी श्रृंखला और टी-20 विश्व कप में खेलना पक्का माना जा रहा है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें उनके बिजी शेड्यूल के चलते आराम दिया जा सकता है।

वहीं, हर्षित राणा को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। खिलाड़ी को एशिया कप की स्क्वाड में स्थान दिया गया था। लेकिन मौका मिलने पर भी हर्षित कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में वो सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। ऐसे में उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ टीम से बाहर किया जा सकता है।

इन दो खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

आगामी टी-20 श्रृंखला में श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई की टीम में वापसी कराई जा सकती है। ये दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है। अगर दोनों खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, तो उन्हें लगातार मौका मिल सकता है।

Australia के खिलाफ संभावित भारतीय स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर-उपकप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपक), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Team India और ऑस्ट्रेलिया के टी-20 सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख स्थान
पहला 29 अक्टूबर, बुधवार मनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा 31 अक्टूबर, शुक्रवार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा 02 नवंबर, रविवार बेलेरिव ओवल, होबार्ट
चौथा 06 नवंबर, गुरुवार बिल पिपेन ओवल, गोल्ड कोस्ट
पांचवां 08 नवंबर, शनिवार द गाबा, ब्रिस्बेन

डिसक्लेमर-भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं हुआ है। ये संभावित टीम है। इसमें बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की वो 3 बड़ी खामियां, जिसकी वजह से हाथ से फिसल सकता एशिया कप 2025 का फ़ाइनल

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है।

भारतीय टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।