सिराज-जायसवाल बाहर, तो MI-KKR के प्लेयर्स का बोलबाला, वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए 15 सदस्यीय टीम फिक्स
Published - 29 Oct 2025, 04:56 PM | Updated - 29 Oct 2025, 05:07 PM
Table of Contents
2027 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे विश्व कप 2027 (ODI ODI WC 2027) का आयोजन होना है। इस वनडे विश्व कप को लेकर अभी से टीमों ने तैयारी करना शुरू कर दी है। भारतीय टीम भी अपना कॉन्बिनेशन सही कर रही है और वनडे विश्व कप की तैयारी कर रही है।
इसी बीच साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप 2027 (ODI WC 2027) को लेकर भारत की 15 सदस्यीय टीम फिक्स हो गई है। जिसमें मोहम्मद सिराज,यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है चलिए आपको बताते हैं।
ODI WC 2027 के लिए भारतीय टीम हुई फिक्स
साल 2027 का वनडे विश्व कप 2027 (ODI WC 2027) दक्षिण अफ्रीका में खेला जाना है। इस विश्व कप को लेकर लगातार भारतीय टीम तैयारी कर रही है। यही वजह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी सोच रहे हैं कि 2027 वनडे विश्व कप में खेला जाए। इसी वजह से हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज में दोनों खेलते हुए नजर आए थे।
लेकिन इसी बीच वनडे विश्व कप 2027 (ODI WC 2027) को लेकर भारत की 15 सदस्यीय टीम फिक्स होती नजर आ रही है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस विश्व कप में कौनसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है और कौनसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
सिराज- जायसवाल को किया जा सकता है टीम से बाहर
वनडे विश्व कप 2027 (ODI WC 2027) की बात की जाए तो भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल पाना बेहद मुश्किल है। यशस्वी को इस वजह से जगह मिलना मुश्किल है क्योंकि रोहित शर्मा टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।ऐसे में जायसवाल की जगह बन पाना मुश्किल है। वहीं मोहम्मद सिराज को इस वजह से भी जगह मिल पाना मुश्किल है क्योंकि हर्षित राणा लगातार टीम में खेल रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
वनडे विश्व कप 2027 में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम के कप्तानी शुभमन गिल करते नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या,केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है। लगभग यही कांबिनेशन विश्व कप में खेलता हुआ नजर आ सकता है।
ODI WC 2027 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल,हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें : कप्तानी छिनने के बाद चिढ़े मोहम्मद रिजवान, PCB के सामने रखी दो बड़ी डिमांड