सिराज-बुमराह बाहर, गौतम गंभीर ने अपने लाडले की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में करवाई एंट्री

Published - 08 Aug 2025, 12:56 PM | Updated - 08 Aug 2025, 01:04 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी, जिसे मेहमान टीम ने दो-दो की बराबरी पर खत्म किया था। पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और इंग्लैंड को उन्हें के घर में कांटे की टक्कर पेश की।

इस दौरे पर जहां प्रमुख तेज गेंदबाज ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सिर्फ तीन मैच खेले, तो सिराज ने सभी मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। अब टीम वेस्टइंडीज सीरीज से इन दोनों ही खिलाड़ियों की छुट्टी की जा सकती है और इनकी जगह मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने लाडले खिलाड़ी की सीरीज में एंट्री करवा सकते हैं।

सिराज-बुमराह को Gautam Gambhir ने किया बाहर!

भारत और इंग्लैंड के बीच लंबी टेस्ट सीरीज खेलने के बाद मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है। सिराज ने इंग्लैंड में सभी पांच मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने सबसे अधिक गेंदबाजी की थी।

सिराज ने पूरी सीरीज में 1113 फेंकी थी, जो दोनों टीमों में सबसे अधिक थीं। वहीं, द ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में पंजा खोलकर सिराज ने भारत को हाथ से फिलसते मुकाबले में न सिर्फ वापसी करवाई, बल्कि जीत की दहलीज पार करवाकर ही दम लिया।

अब वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है। साथ ही जसप्रीत बुमराह को भी इस श्रृंखला में रेस्ट दिया जा सकता है, ताकि आने वाली बड़ी और चुनौतीपूर्ण सीरीज से पहले वह पूरी तरह से फिट रहे।

Gautam Gambhir के लाडले की एंट्री

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दो टेस्ट मैच की सीरीज में बुमराह और सिराज के बाहर होने के बाद अपने फेवरेट तेज गेंदबाज हर्षित राणा की टीम में एंट्री करवा सकते हैं। हर्षित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वह गेंदबाजी में अधिक प्रभाव छोड़ने में विफल रहे थे।

हर्षित ने भारत के लिए दो टेस्ट की तीन पारियों में सिर्फ चार विकेट लिए हैं। जबकि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले एकमात्र मुकाबले में भी वह सिर्फ एक ही विकेट लेने में कामयाब रहे थे। मगर अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हर्षित राणा को कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक और मौका दे सकते हैं ताकि वह उनपर जताए भरोसे और प्रतिभा को विश्व स्तर पर साबित कर सके।

कब खेली जाएगी सीरीज?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट श्रृंखला 2-6 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा, जब भारत और वेस्टइंडीज अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे।

वहीं, अहमदाबाद के बाद दूसरा टेस्ट देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच 10-14 अगस्त के बीच खेला जाना है। जबकि काफी लंबे समय बाद दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम किसी टेस्ट मैच को होस्ट करने जा रहा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उप कप्तान), अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुदंर, कुलदीप यादव, तनुष कोटियान

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से करुण नायर की छुट्टी, सिर्फ 14 टेस्ट मैच खेलने वाला कर रहा है रिप्लेस

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर