Sir Viv Richards: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया भर में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है. लम्बे समय से टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा ने अकेले दम पर कई मौकों पर टीम को मैच में जीत दिलवाई है. वनडे क्रिकेट में 264 रन की पारी और टी20 क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हिटमैन को कई दिग्गज सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक गिनते है और इस बार महानतम बल्लेबाज़ी सर विव रिचर्ड्स ने भी उनकी तारीफ में बड़ा बयान दिया है.
उनमें काफी स्किल है, मुझे तो पंसद है - Sir Viv Richards
विव रिचर्ड्स (Sir Viv Richards) भारतीय खिलाड़ियों की कई मौकों पर तारीफ कर चुके है. उन्होंने कोहली को भी हमेशा एक बेहतरीन खिलाड़ी बताया है लेकिन रोहित शर्मा उनको निजी रूप से पसंद है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की रोहित शर्मा एक बेहतरीन खिलाडी है जो मुझे काफी पसंद है. उन्होंने कहा,
"रोहित शर्मा (Rohit Shamra) एक काफी बेहतरीन स्किल वाले खिलाड़ी है. वो बेहद शानदार है. एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे तो हमेशा पसंद आते है. कोहली की कप्तानी में वो मैं उनका बड़ा मुरीद था. कप्तानी के बाद अभी उनका बेहतरीन प्रदर्शन करना बाकी है."
भारत बहुत आगे बढ़ चूका है और काफी सफल भी हुआ
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के अपनी तारीफ की बात पर भी विव रिचर्ड्स (Sir Viv Richards) ने साफ़ तौर पर कहा की वो उनके लिए एक सम्मान की बात है और मैं भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा फैंस हूँ क्योकि भारत अपनी शुरुआत से अभी तक काफी विकास करते हुए आगे बढ़ चूका है. उन्होंने कहा,
"यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है क्योंकि मैं खुद उनके लिए बहुत सम्मान करता हूं. मैं उनकी और उन सभी व्यक्तियों की प्रशंसा करता हूं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट का निर्माण किया है और उसे आज इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया है. मैं अच्छे बल्लेबाजों का फैन हूं और आप लोग यानि कि भारत में हमेशा महान बल्लेबाज आते रहे हैं."
Rohit Sharma का क्रिकेट करियर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के क्रिकेट करियर की बात करे तो वो भारत के तीनी फॉर्मेट में नियमित कप्तान है. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 233 वनडे और 142 टी20 मुकाबले खेले है. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 48 से ज्यादा की औसत से 9276 रन बनाये है जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 264 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 45 अर्धशतक भी निकले है. टी20 क्रिकेट में 31.94 की औसत से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 3737 रन बनाये है जिसमें 4 शतक और 28 अर्धशतक भी शामिल है.