सरफराज खान के पिता ने रोहित शर्मा से की खास अपील, तो कप्तान ने दिया ऐसा जवाब, VIDEO वायरल

Published - 16 Feb 2024, 06:23 AM

sir uska dhyan rakhiyega said sarfaraz khan father to rohit sharma emotional chat video gone viral

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का लंबा इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया है. राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सरफराज को डेब्यू करने का मौका मिला. उन्हें दिग्गज गेंदबाज और पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप दी. भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 311वें खिलाड़ी बने. इस दौरान फिल्ड पर काफी इमोशनल दृश्य देखने को मिला जिसमें उनके पिता, पत्नी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल रहे. इस अवसर पर भारतीय कप्तान और नौशाद खान की बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Sarfaraz Khan के पिता से रोहित शर्मा ने किया वादा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का भारत की तरफ से डेब्यू करना उनके और उनके पूरे परिवार के लिए एक बेहद भावुक पल था. उनके डेब्यू की खुशी उनके पिता नौशाद खान (Naushad Khan) और उनकी पत्नी की आंखों से छलकते आंसू बता रहे थे. सरफराज को डेब्यू कैप मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा उनके पिता से मिलने गए और उनकी बेटे पर की गई मेहनत की जमकर सराहना भी की. इस अवसर पर नौशाद खान ने हिटमैन से कहा, 'सर उसका ध्यान रखिएगा'. इसके जवाब में कप्तान ने कहा...'अरे सर, बिल्कुल'. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बेटे का डेब्यू देख पिता के आंखों से रूक नहीं रहे थे आंसू

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

नौशाद खान एक क्रिकेटर रहे हैं. उनका भी सपना भारत के लिए खेलना था, जो पूरा नहीं हो सका. इसलिए उन्होंने अपने बेटे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारत की तरफ से खेलते देखने का सपना देखा. इस खिलाड़ी का लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा था. लेकिन जब राजकोट में उन्हें डेब्यू कैप मिली तो नौशाद अपने आंसू नहीं रोक सके. सरफराज की पत्नी की आंखों में भी आंसू दिखे. सरफराज की डेब्यू कैप को चूमते हुए उनके पिता ने उन्हें गले लगाया.

डेब्यू इनिंग में धमाकेदार बल्लेबाजी

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) बल्लेबाजी के लिए उतरे और शुरुआती कुछ गेंदों के बाद उन्होंने रफ्तार पकड़ ली. इसके बाद वुड, एंडरसन, रुट जो सामने आया उसकी धुनाई हुई. इस बल्लेबाज ने महज 66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 62 रन बनाए. ये पारी और लंबी हो सकती थी. लेकिन रवींद्र जडेजा की एक गलत कॉल ने उनकी पारी समाप्त कर दी. उन्हें मार्क वुड ने रन आउट कर दिया. खैर, अपनी इस पारी से सरफराज ने बता दिया कि टीम में उनका चयन बिल्कुल सही हुआ है और वे लंबी पारी के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- चोट का बहाना लेकर BCCI से फ्री में करोड़ों की सैलरी ले रहा है ये खिलाड़ी, देश से कर रहा है गद्दारी

ये भी पढ़ें- चले तो चांद तक, नहीं तो शाम तक, चीनी आइटम की तरह प्रदर्शन करता है भारत का ये बल्लेबाज, रोहित के लिए बना सिरदर्द

Tagged:

Naushad Khan Ind vs Eng Sarfaraz Khan Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.