'सर प्लीज ये न्यूज चला दो....' संजू सैमसन के PR टीम की खुली पोल, जर्नलिस्ट को दे रहे थे रिश्वत
Published - 31 Aug 2025, 03:38 PM | Updated - 31 Aug 2025, 03:49 PM

Table of Contents
Sanju Samson : भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) सुर्खियों में बने हुए हैं. आईपीएल 2026 से पहले खबर यह है कि राजस्थान रॉयल्स कप्तान संजू सैमसन को रिलीज कर सकती है. दूसरी ओर हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने पद को छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसने सनसनी मचाकर रख दी है. यह वीडियो संजू सैमसन और उनकी पीआर टीम से छुड़ा है. जिसमें कुछ ऐसा खुलसा किा गया है. जिसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं आखिरकार क्या है पूरा माजरा ?
IPL 2026 ऑक्शन से पहले बड़ा धमाका, एक साथ 3 दिग्गजों ने छोड़ा रातों-रात फ्रेंचाजियों का साथ
Sanju Samson के लाइमलाइट में रहने की वजह का हुआ खुलासा
संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो हमेशा सोशल मीडया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. संजू छोटी-छोटी सी बातों पर ट्रेंड करना शुरु कर देते हैं. इसके पीछे माना जाता है कि उनकी बड़ी पीआर कंपनी काम करती है, जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खबरें सामने आती रहती है.
वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसने यह बात साबित कर दी है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को लाइमलाइट में लाने के लिए उनकी पीआर एजेंसी काम करती है. Ray sportz की वीडियो के मुताबिक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने कहा कि संजू सैमसन की पीआर टीम ने वरिष्ठ खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया है. संजू की पीआर टीम ने गुहार लगाई कि, "सर, कृपया यह खबर चलाएँ - संजू एशिया कप में सलामी बल्लेबाज़ बनने के हक़दार हैं."
केरल क्रिकेट लीग के आधार मिले ओपनिंग का मौका
आज के युग में मीडिया की भूमिका पर सवाल उठते रहते हैं. मीडिया निष्पक्ष रूप से काम नहीं करती है, खबरों को अपने जरूरत के मुताबिक तोड़-मरोड कर चलाया जाता है. मीडिया पर इस तरह के आरोप लगवा आम बात है. वायरल वीडियो के मुताबिक म) ने वरिष्ठ खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी से एक खबर प्लांट करने के बारे में कहा गया. ''संजू को एशिया कप में बतौर सलामी बल्लेबाजी मौका मिलना चाहिए''.
जिसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि उनका हालिया फॉर्म शानदार है. पीआर कंपनी ने संजू की इस फॉर्म को आधार बनाया और जिसके तहत सलामी बल्लेबाज के रूप में खबर चलाए जाने की मांग की. बता दें कि संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी की है. कोच्चि ब्लू टाइगर्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने बतौर ओपनर 5 मैचों में 285 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 25 छक्के भी देखने को मिले.
एशिया कप में पहली बार मिली जगह
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगी. इस बार एशिया कप में संजू सैमसन (Sanju Samson) पहली बार भारतीय जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे.
बता दें कि इससे पहले उन्हें संजू सैमसन के एशिया कप (Asia Cup) (2022 और 2023) में स्क्वाड में शामिल किया गया. लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल सका. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मौका मौका मिलेगा या नहीं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Sanju Samson’s PR team has contacted senior sports journalist Abhishek Tripathi for a PR campaign.
— HARSHIT 🕷 (@I_am_Harshit_17) August 31, 2025
According to Sanju’s PR team, “Sir, please run the news — Sanju deserves to be the opener in the Asia Cup.”
[Ray sportz]#SanjuSamson ##AsiaCup2025 pic.twitter.com/Ey2KSj1P3v
यह भी पढ़े : संजू सैमसन को इस वजह से रिटेन करने को तैयार नहीं राजस्थान, फ्रेंचाइजी की गंदी राजनीति की खुली पोल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर