IPL 2022: SRH को लगा बड़ा झटका, कोच ने छोड़ दिया टीम का साथ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Simon Kaitich

Simon Kaitich: आईपीएल 2022 का अभी तक आगाज भी नहीं हुआ है और कई खिलाड़ियों ने अपने खेल का जलवा दिखाना शुरू कर दिया है तो वही कई टीमों को झटके भी लगने शुरू हो गए है। हाल ही में ऑरेंज आर्मी को इतना बड़ा झटका लगा है कि उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई है। ऑरेंज आर्मी के नाम से जानने जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के शुरू होने से पहले ही अपनी एक विकेट खो दी है। विकेट गिरने की शुरुआत टीम के कोच से हुई। टीम ने अपने कोच को खो दिया है।

क्यों छोड़ा Simon Kaitich ने सनराइजर्स हैदराबाद का हाथ?

Simon Kaitich

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद ही सनराइजर्स हैदराबाद को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2022 के आगाज के कुछ समय पहले ही टीम के कोच ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथ में अपना इस्तीफा थमा दिया है। टीम के कोच Simon Kaitich ने इस्तीफा तब दिया है जब IPL 2022 के आगाज में बस कुछ हफ्ते रह गए हैं। हालांकि अभी तक Simon Kaitich ने टीम का साथ छोड़ने की वजह नहीं बताई है लेकिन  News Corp के सूत्रों का कहना है कि वो IPL ऑक्शन में फ्रेंचाइजी की नीतियों से खुश नहीं थे, जिस वजह से अपने पद को छोड़ने का फैसला किया।

News Corp के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रहे Simon Kaitich  IPL ऑक्शन में फ्रेंचाइजी की टीम प्लानिंग से संतुष्ट नहीं थे। जिस तरह से टीम का चयन हुआ वो उससे असहमत थे। Simon Kaitich  के इस्तीफे को SRH फ्रेंचाइजी द्वारा डेविड वॉर्नर को नहीं खरीदने के फैसले से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जैसे कि अपपकों पता ही है कि सनराइजर्स हैदराबाद पिछले कुछ सालों का प्रदर्शन बहुत ही खरभ चल रहा है।

टीम ने अंतिम बार आईपीएल का खिताब साल 2016 में आईपीएल के 9वें ऐडिशन में जीता था। टीम ने बीच सीजन में ही अपने कप्तान को बदल दिया था। 2016 में टीम को खिताब दिलाने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर को हटाकर केन विलियमसनको कप्तान बनाया गया था। इस सीजन टीम ने राशिद खान को भी रिटेन नहीं किया था जो लंबे समय से टीम के साथ खेल रहे थे।

कैसी दिख रही है मेगा ऑक्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद

Simon Kaitich

वाशिंगटन सुंदर- 8.75 करोड़ रुपये निकोलस पूरन- 10.75 करोड़ रुपये टी. नटराजन- 3.6 करोड़ रुपये भुवनेश्वर कुमार-4.20 करोड़ रुपये प्रियम गर्ग- 20 लाख रुपये राहुल त्रिपाठी- 8.50 करोड़ रुपये अभिषेक शर्मा- 6.5 करोड़ रुपये कार्तिक त्यागी-4 करोड़ रुपये श्रेयस गोपाल-75 लाख रुपये जगदीश सुचित- 20 लाख रुपये एडन मार्करम- 2.60 करोड़ रुपये मार्को यानसन- 4.20 करोड़ रुपये रोमारियो शेफर्ड- 7.75 करोड़ रुपये सीन एबॉट- 2.40 करोड़ रुपये आर. समर्थ- 20 लाख रुपये सौरभ दुबे- 20 लाख रुपये शशांक सिंह- 20 लाख रुपये विष्णु विनोद- 50 लाख रुपये ग्लेन फिलिप्स- 1.5 करोड़ रुपये फजलहक़ फारूखी- 50 लाख रुपये

bcci Sunrisers Hyderabad IPL 2022