Shubman Gill और Prithvi Shaw में से कौन है बेहतर बल्लेबाज? न्यूज़ीलैंड के दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Published - 25 Nov 2022, 07:48 AM

Shubman Gill और Prithvi Shaw में से कौन है बेहतर बल्लेबाज? न्यूज़ीलैंड के दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला...

Simon Doull: भारतीय टीम इस समय अपने न्यूजीलैंड दौरे पर मौजूद है जहां टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में पारी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए धवन के साथ शतकीय साझेदारी संभाली. गिल की इस अच्छे प्रदर्शन के बाद से उनकी तारीफ की की जा रही है जिसमें अब न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ ने भी बड़ा बयान देते हुए गिल को हर मायने में पृथ्वी शॉ से बेहतर बताया है.

कमेंट्री से दौरान दिया Simon Doull ने बड़ा बयान

Simon Doull
Simon Doull

न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ साइमन डौल (Simon Doull) वनडे सीरीज में ब्रोडकास्टर टीम का हिस्सा है. इसके साथ ही वो अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी ब्रॉडकास्टर टीम का हिस्सा रहे है जिसकी वजह से उन्होने गिल को शुरुआती दिनों में भी बल्लेबाजी करते हुए काफी करीब से देखा है. ऐसे में पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने गिल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का सितारा बताते हुए पृथ्वी शॉ से बेहतर बताया है. उन्होंने कहा,

"शुभमन गिल काफी अच्छे बल्लेबाज़ है. वो पृथ्वी शॉ से काफी बेहतर खिलाड़ी कहे जा सकते है, उस समय भी मैंने यह स्टेटमेंट दिया था जो काफी बड़ा समझा गया था."

साइमन (Simon Doull) के साथ-साथ हर्षा भोगले ने भी कमेंट्री बॉक्स में लगभग चार साल पुराने किस्से को याद करते हुए कहा,

"मुझे याद है मैंने डौल को मैसेज करके पूछा था की गिल या शॉ, तो उन्होंने गिल बोला था."

पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल अंडर 19 वर्ल्ड कप में

मौजूदा समय में भारतीय टीम के पास कई सलामी बल्लेबाजों को विकल्प मौजूदा है जिसमें मौज्सा फॉर्म को देखते हुए शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों खिलाड़ियों ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. शॉ और गिल को उसके बाद से ही कभी एक साथ खेलते नहीं देखा गया.

शॉ को इस जीत के बड़ा भारतीय टीम में जगह दी गयी थी. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया और अपने टेस्ट डेब्यू में ही शतक जड़ दिया. इसके बाद गिल को अंदर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा.

गिल ने टीम इंडिया में मिले मौकें को भुनाया

शॉ ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वो काफी असहज नज़र आये. उन्होंने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर भी हो गये. उनके बाद शुभमन गिल को मौका मिला तो उन्होंने दोनों हाथों से उस मौके को भुनाया. टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ गिल ने वाइट बॉल में भी जमकर रन बनाये. अच्छे प्रदर्शन के साथ गिल वनडे सीरीज में टीम इंडिया के साथ लगातार जुड़े हुए हैं जबकि अब शॉ टीम में जगह बनाने के लिए भी काफी जदोजहद करते नज़र आ रहे है.

Tagged:

IND vs NZ Prithvi Shaw Shubhman Gill Simon Doull India Tour of New Zeland 2022