Simon Doull: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। विश्व की सबसे मुश्किल टी20 लीग के इस महा मुकाबले को देखने के लिए 1 लाख से भी ज्यादा तादाद में फैंस स्टेडियम में मौजूद थे। ये क्रिकेट के इतिहास में स्टेडियम में फैंस की सबसे ज्यादा संख्या थी। इसी बीच मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज साइमन डोल (Simon Doull) से एक बहुत बड़ी गलती हो गई थी।
Simon Doull ने बोला पीएम मोदी का गलत नाम
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के निर्णायक मुकाबले के लिए क्रिकेट जगत के सभी धुरंधर खिलाड़ी और कमेंटेटर एक जगह मौजूद थे। भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंट्री के बादशाह कहे जाने वाले रवि शास्त्री के साथ वॉइस ऑफ क्रिकेट हर्षा भोगले की मौजूदगी में भी बीसीसीआई आयोजकों ने विदेशी साइमन डोल को पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन की जिम्मेदारी दी।
साइमन (Simon Doull) ने पूरे सीजन के दौरान शानदार कॉमेंट्री की है, लेकिन फाइनल की घड़ी में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का गलत उच्चाररण कर दिया।
यहां देखें वीडियो -
Why a non-Indian is handling the post match presentation ceremony and saying our PM's @narendramodi name wrongly.. pathetic from @IPL @BCCI
— Nitin D (@nitin_sap) May 29, 2022
You have world class commentator/host @bhogleharsha and you chose some non-Indian to host the most important post match presentation pic.twitter.com/SQCLBAiDZd
फैंस ने भड़क कर लगाई Simon Doull की क्लास
पोस्ट मैच सेरेमेनी के दौरान जब खिलाड़ियों के बीच अवॉर्डस वितरण किए जाने थे। उस समय साइमन डोल (Simon Doull) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बोलने में गलती की, उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बजाय नरेंद्र सिंह मोदी स्टेडियम बोल गया। इतनी बड़ी गलती दर्शकों को नागवार गुजरी और उन्होंने साइमन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीतकर खिताब किया था अपने नाम
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेटों से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया था। संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
लेकिन उनका ये निर्णय सही साबित नहीं हुआ, रॉयल्स ने 131 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे गुजरात ने 7 विकेट और 11 गेंदें शेष रहते ही अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल के 15वें सीजन की चैंपियन बन गई थी।